– बहाली के बाद जेएलएनएमसीएच को 150 से अधिक सहायक प्राध्यापक सह चिकित्सक मिल सकते हैं वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के 23 स्पेशियलिटी विभागों में सहायक प्राध्यापक के 1339 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. बीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगी. बहाली के बाद जेएलएनएमसीएच समेत इससे संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 150 से अधिक सहायक प्राध्यापक सह चिकित्सक मिल सकते हैं. चयन का आधार साक्षात्कार व एमबीबीएस समेत उच्च डिग्री में मिले प्राप्तांक होगा. नियुक्ति में आरक्षण का भी लाभ मिलेगा. अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्रसीमा पुरुषों के लिए 45 व महिलाओं के लिए 48 वर्ष है. सेवानिवृति की आयु 67 वर्ष है. ——————— किस विभाग में कितनी वेकेंसी है : एनाटोमी विभाग में 49 पद, निश्चेतना विभाग में 99, बायोकेमेस्ट्री में 48, दंतरोग में 23, नेत्र रोग में 47, नाक-कान-गला रोग में 50, एफएमटी में 55, माइक्रोबायोलॉजी में 45, मेडिसिन में 119, हड्डी रोग में 59, स्त्रीरोग एवं प्रसव में 88, मनोरोग में 56, फिजियोलॉजी में 46, फार्माकोलॉजी में 39, पीएसएम में 45, पैथोलॉजी में 57, शिशुरोग में 74, पीएमआर में 41, रेडियोलॉजी में 64, चर्म रोग व रति रोग में 56, टीबी एंड चेस्ट में 67, जेरियाट्रिक्स में 36, रेडियोथेरेपी में 76 पदों में नियुक्ति होगी. —————- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की तैनाती शुरू भागलपुर. जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को 15 से 30 जुलाई के बीच चालू करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. इस बाबत अस्पताल में मानव बल की तैनाती को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने एक अहम फैसला लिया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा अनुशंसित उर्मिला एजेंसी को मानव बल की आपूर्ति का निर्देश दिया. एजेंसी को कहा गया कि 15 सिविल और पांच हथियारबंद सुरक्षा गार्ड की तैनाती होगी. वहीं एक जुलाई तक तीन माली, तीन बिजली मिस्त्री, एक प्लंबर, चार जेनरेटर ऑपरेटर की तैनाती करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है