पीरपैंती रेफरल अस्पताल के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य प्रशिक्षक अभय कुमार सिंह को मंगलवार को अस्पताल के बैठक कक्ष में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार ने उनके साथ विताये पलों को याद करते हुए कहा कि वह अस्पताल में प्रशिक्षक के रूप में वर्ष 2007 से सेवा दे रहे है, जबकि सेवानिवृत्ति भी पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हुई. मौके पर डॉ गणेश खंडेलिया, डॉ एनके वर्मा, डॉ कुमार जीतू, समीर भदौरिया, मोबिन अहमद, गौतम कुमार व मरियम बानो सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.सभी की ओर से सहकर्मी को उपहार व पुष्पगुच्छ देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी.
वर्ष का शुभारंभ बटेश्वरस्थान में पुष्प वर्षा व 56 भोग के साथ होगा : विष्णु खेतान
पीरपैंती रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में इस वर्ष का शुभारंभ बुधवार को बाबा बटेश्वर स्थान में बाबा बटेश का भव्य शृंगार, 56 भोग समर्पण के साथ पुष्प की वर्षा होगी. उक्त जानकारी उन्होंने मंगलवार को पीरपैंती बाजार स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि पूजन के बाद भागलपुर,जमालपुर आदि जगहों से आये कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतीकरण किया जायेगा. बाबा बटेश्वर नाथ को भव्य रूप से सजाया गया है व विभिन्न जगहों पर होडिंग बैनर पोस्टर भी श्रद्धालुओं के आमंत्रण के लिए लगाया गया है. पूजन विष्णु खेतान व उनकी पत्नी अनुराधा खेतान की ओर से किया जायेगा. प्रेस वार्ता में श्याम खेतान, ओम खेतान ,काली शर्मा,मो मिन्हाज,नवीन दूबे, रकीब मौजूद थे.राजकीय इंटरस्तरीय स्कूल का अस्थायी प्रभार वरीय शिक्षक को
पीरपैंती राजकीय इंटरस्तरीय उवि शेरमारी बाजार का अस्थायी वित्तीय प्रभार मंगलवार को डीपीओ भागलपुर के वरीय शिक्षक अमरेंद्र यादव को दिया गया है. पूर्व प्रभारी चंद्रशेखर आजाद ने बिना किसी छुट्टी व आवेदन के लंबे समय से अनुपस्थित रहने से स्कूल के दैनिक कार्य निष्पादन में काफी परेशानी हो रही थी व वरीय शिक्षक लगातार जिला से दिशानिर्देश मांग रहे थे. मैट्रिक व 12वीं के छात्रों की परीक्षाओंं के मद्देनजर बच्चों को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए वित्तीय प्रभारी की प्रबल आवश्यकता थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है