Bhagalpur News : डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली
सदर अस्पताल में शुक्रवार को गैर संचारी रोग विभाग व इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन आइडीए भागलपुर ने संयुक्त रूप से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया.
सदर अस्पताल में शुक्रवार को गैर संचारी रोग विभाग व इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन आइडीए भागलपुर ने संयुक्त रूप से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम स्कूल की छात्राओं, मरीज व उनके परिजनों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. आइडीए के पेट्रॉन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू है. तंबाकू छोड़ने से कई बीमारियों से बच सकते हैं. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने कहा कि इस वर्ष विश्व तंबाकू दिवस का थीम तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना है. सदर अस्पताल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू विमुक्ति केंद्र का संचालन ओपीडी के कमरा संख्या-12 में हो रहा है. यहां तंबाकू की आदत वाले व्यक्ति को साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग करते हैं. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने तंबाकू के दुष्परिणाम के जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगायी. वहीं, ओपीडी के बाहर सेल्फी प्वाइंट लगाये गये.
एक सप्ताह तक चलेगा विशेष चालान अभियान
गैर संचारी रोग विभाग ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोटपा-2003 के उल्लंघन करने पर छापामार दस्ता द्वारा एक सप्ताह का विशेष चालान अभियान चलाने का आग्रह किया है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र दिया गया, ताकि स्कूली बच्चों के बीच प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, वाद-विवाद इत्यादि आयोजित कर तंबाकू के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाये. वहीं 21 जून इंटरनेशनल योग दिवस तक सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक विशेष योग सत्र का आयोजन करने को कहा गया. मौके पर डॉ दीनानाथ, डॉ राजू, डॉ शुभंकर, डॉ स्वपनिल चंद्रा, डॉ संजय कुमार, डॉ सुरभि, डॉ रितेश, डॉ मोनाजिर, निशांत आजाद, मनोविज्ञानी, एचई पंकज किशोर व आनंद कुमार, लखपत जोगी, माधव मिश्र, साक्षी सोनम, राज कुमारी, देवाशीष पांडेय, गणेश मंडल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है