अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव की कुव्यवस्था सुधरने की नाम नहीं ले रही है. डॉक्टर रोस्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं.
कहलगांव. अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव की कुव्यवस्था सुधरने की नाम नहीं ले रही है. डॉक्टर रोस्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में ओपीडी का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है. इस दौरान डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. गुरुवार को रोस्टर में चार डॉक्टरों की तैनाती थी. दो डॉक्टरों की इमरजेंसी में ड्यूटी थी. गुरुवार को रोस्टर में डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ रश्मि शंकर, डॉ अनुपम कुमारी और डॉ गौरव कुमार की ड्यूटी थी. इमरजेंसी में डॉ अशोक कुमार सिंह व डॉ रश्मि शंकर का रोस्टर में नाम है, लेकिन गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे. कुछ देर बाद आयुष डॉ रोहित कुमार अस्पताल पहुंचे और मरीजों को देखने लगे. 9:45 के बाद डॉ राजमोहन, महिला चिकित्सक अनुपमा कुमारी और रश्मि शंकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही एक महिला चिकित्सक अपने मोबाइल पर व्यस्त हो गयी, जिससे चेंबर के बाहर मरीजों की भीड़ लग गयी. 10:26 में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन अस्पताल पहुंचे और अपने चेंबर में चले गये. दोपहर दो बजे तक डॉ गौरव कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार व डाॅ अशोक कुमार सिंह अस्पताल नहींं पहुंचे. सिविल सर्जन भागलपुर डॉ अंजना कुमारी ने बताया कि अनुपस्थित डॉक्टर का नाम दीजिए, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अनुमंडल अस्पताल के डाॅॅक्टर रेस्ट रूम से शराब की बोतल मिलने का वीडियो वायरल
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव आजकल चर्चा में है. लगातार अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी व नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को भी अनुमंडल अस्पताल में डाॅक्टर के रेस्ट रूम के कमरा संख्या चार में खाली शराब की बोतल मिलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करता है. वायरल वीडियो के बारे में जब अस्पताल प्रबंधक गोविंद उपाध्याय से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया. एसडीपीओ कहलगांव शिवानंद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मिला है. जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है