सेवानिवृत्त हुए कर्मियों से मांगा गया दस्तावेज

टीएमबीयू प्रशासन ने पिछले साल विभिन्न काॅलेजाें, विवि बाॅटनी विभाग व विवि प्रेस से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकाें व कर्मचारियाें से पेंशन के लिए दस्तावेजों की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:15 PM

टीएमबीयू प्रशासन ने पिछले साल विभिन्न काॅलेजाें, विवि बाॅटनी विभाग व विवि प्रेस से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकाें व कर्मचारियाें से पेंशन के लिए दस्तावेजों की मांग की गयी है. इस बाबत रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. पत्र में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन, अर्जित अवकाश, समूह बीमा सहित अन्य सेवांत लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जायेगा. इसके लिए सर्विस बुक, पेंशन पेपर, लीव अकाउंट आदि की कॉपी मांगी गयी है. विवि से जारी सूची में उन शिक्षक व कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है, जो पहले रिटायर हो चुके हैं. जारी सूची के अनुसार एसएम काॅलेज की डॉ मधुलिका सहाय 29 फरवरी, पीबीएस काॅलेज बांका के बेला झा 30 सितंबर, विवि बाॅटनी विभाग के संजय कुमार 31 अक्टूबर व विवि प्रेस के गणेश प्रसाद यादव 31 नवंबर, एमएएम काॅलेज नवगछिया की नूतन सिंह व काैशल किशाेर सिंह 31 दिसंबर 2024 काे सेवानिवृत्त हुए है. रजिस्ट्रार ने कहा कि सेवानिवृत्त से जुड़ी फाइल जिस दिन लाया जाएगा, उसी दिन निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने पेंशन शाखा के कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि पेंशन से संबंधित मामले की फाइल को गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध कराये, किसी को परेशानी नहीं हो. दूसरी तरफ सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन के अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि विवि की यह तत्परता अच्छी लगी, लेकिन बिना पेंशन व सेवांत लाभ के साल बीत चुका है. उनकी सुध नहीं अबतक नहीं ली गयी है. करीब आधा दर्जन सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को करीब एक साल बीतने जा रहा है. इसका लाभ नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version