अभी ना जाओ छोड़कर, अभी दिल भरा नहीं…

-भागलपुर महोत्सव के समापन पर देर रात तक श्रोताओं पर छाया रहा इंडियन आइडल फैम अंकोना मुखर्जी के सुरों का जादू

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:45 PM

-भागलपुर महोत्सव के समापन पर देर रात तक श्रोताओं पर छाया रहा इंडियन आइडल फैम अंकोना मुखर्जी के सुरों का जादू

मुहम्मद रफी के गाये गीत अभी ना जाओ छोड़कर, अभी दिल भरा नहीं…इंडियन आइडल फैम अंकोना मुखर्जी ने गुरुवार को भागलपुर महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक संध्या सत्र में गाना शुरू किया, तो श्रोता वाहवाह कर उठे. फिर ये कहां आ गये हम, यूं ही साथ चलते-चलते…जब अंकोना गाया, तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया. सुन रहा है न तू…गाया. इससे पहले अंकोना मुखर्जी ने मंच पर आते ही सत्यम, शिवम, सुंदरम से गीत-संगीत की महफिल सजा दी. फिर लग जा गले… गाकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया.देर रात तक अंकोना के गीतों का जादू छाया रहा और श्रोता कुर्सी पर जमे रहे. भागलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी 20 बैंड के, आक्टोडैप पर प्रीतम झा, ढोलक एवं हैंडसोनिक पर नंदन सिंह, तबला पर कुंदन सिंह, गिटार पर निशांत कुमार, कीबोर्ड पर कृष्णा राजा, बैंजो पर निराला संगत कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version