महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना में अपने पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 2019 में रूपेश पासवान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल के लोग बाइक दहेज में देने की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे. इस बीच उनके पति मजदूरी करने राजकोट चले गये. जिसके बाद सास, ससुर, ननद, गोतनी आदि लोगों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. विगत 23 नवंबर को दहेज में पैसे लाने की मांग को लेकर उनके साथ मारपीट की गयी. इधर उन्होंने अपने देवर पर भी जबरदस्ती उनके कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. मोजाहदिपुर से बाइक चोरी, केस दर्ज बांका जिला के अरमपुर स्थित गोविंदपुर सुरिहारी के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह की बाइक मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मदनूचक मोहल्ले से चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार बहन के घर आये थे. बाइक घर के बाहर लगा दी थी. तीन घंटे बाद घर से निकलने के बाद उनकी बाइक वहां से गायब थी. जिसके बाद उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में इस संबंध में आवेदन दिया. चोरी व धोखाधड़ी के आरोपित की जमानत याचिका खारिज कहलगांव थाना में एक साल पूर्व दर्ज चोरी व धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने मिथुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसकी ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की गयी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. माइनिंग एक्ट के फरार आरोपित ने किया सरेंडर पीरपैंती थाना में एक साल पूर्व माइनिंग एक्ट के तहत पकड़े गये अवैध खनिजों के मामले के फरार आरोपित ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त चंदन पांडेय है. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है