दहेज की मांग और बेटी होने पर विवाहित की हत्या करने का आरोप, पति-ससुर भेजे गये जेल

दहेज की मांग और बेटी होने पर विवाहित की हत्या करने का आरोप, पति-ससुर भेजे गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:04 PM

– रविवार को विदाई कराने पहुंचे घोरघट से पहुंचे मायके पक्ष के लोग, निकलने के कुछ देर बाद ही आयी मौत की खबर दो माह पूर्व ही मृतका ने बेटी को दिया था जन्म, बेटी होने को लेकर भी पति व सास-ससुर कोसते थे नाथनगर स्थित मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतबाग नूरपुर के रहने वाले बाइक मैकेनिक मो अरमान की पत्नी शोहरत खातून की मौत रविवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मामले को लेकर मृतका की बहन साहिन बेगम के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मृतका के पति मो अरमान सहित ससुर मो सुलेमान और सास मुन्नी खातून के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. रविवार देर शाम ही पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त मृतका के पति मो अरमान और ससुर मो सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें सोमवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोमवार को ही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जहां मौजूद परिजनों ने पति व ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसमें दहेज के तौर पर एक लाख रुपये देने से लेकर बेटी होने पर कोसने और प्रताड़ित करने तक का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका शोहरत खातून की मां सुल्तानगंज के घोरघट निवासी मदीना बेगम और बहन मुंगेर के हवेली खड़गपुर निवासी शाहिन बेगम ने बताया कि दो साल पूर्व 16 जुलाई 2022 को उनकी बहन की शादी रहमतबाग निवासी बाइक मैकेनिक मो अरमान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति सहित ससुर मो सुलेमान और सास मुन्नी खातून मिल कर उससे एक लाख रुपये बतौर दहेज देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच दो माह पूर्व उनकी बहन को बेटी हुई. इसके बाद से ससुरालवालों का प्रताड़ना और भी बढ़ गया. पति और ससुराल वाले मिल कर उसे पीटते थे. इस बात की जानकारी उनकी शोहरत ने कई बार उन लोगों को दी थी. इसी बात को लेकर रविवार सुबह वे लोग इतनी दूर से अपनी बहन को विदा कराने के लिए उसके ससुराल पहुंचे थे. पर ससुराल वालों ने विदा करने से मना कर दिया और झगड़ा-झंझट करने लगे. इसके बाद वे लोग बहन के घर से लौटने लगे. घर जाने के लिए वे लोग रास्ते में ही थे कि शोहरत की फांसी लगाने से मौत हो गयी है. इस पर वे लोग वापस लौटे तो देखा कि शोहरत का शव उसके ससुराल में बिस्तर पर पड़ा हुआ है. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जां की. जिसके बाद कांड के नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. 2019 में शोहरत मैट्रिक परीक्षा में रही थी जिला टॉपर शोहरत की मां ने बताया कि उन्हें तीन बेटियां और दो बेटे हैं. जिसमें शोहरत तीसरे नंबर पर थी और दोनों बेटे सबसे छोटे हैं. शोहरत पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थी. और वर्ष 2019 में मैट्रिक में वह जिला टॉपर रही थी. प मजदूर पिता की आर्थिक परेशानी की वजह से शोहरत ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद वर्ष 2022 में उसकी शादी हो गयी थी.

Read Also : पत्नी व तीनों बच्चों को वापस लाने में मदद की लगायी गुहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version