Bhagalpur news आग लगने से दर्जनों बकरी समेत सैकड़ों मुर्गा-मुर्गियां जलीं, लाखों का नुकसान

पीरपैंती थानाक्षेत्र के पीरपैंती पंचायत के तेरासी बहियार व दानापुर पहाड़ के सामने स्थित आम के बगीचों के बीच बने पशु शेड सह पॉलिट्री फॉर्म में शनिवार की देर रात आग लग गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:44 AM

पीरपैंती थानाक्षेत्र के पीरपैंती पंचायत के तेरासी बहियार व दानापुर पहाड़ के सामने स्थित आम के बगीचों के बीच बने पशु शेड सह पॉलिट्री फॉर्म में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इसमें फॉर्म में मौजूद लगभग पांच सौ देसी मुर्गा-मुर्गी, 35 बकरी, पशु का चारा, अनाज व बाइक आदि जल गया.

घटना की जानकारी फॉर्म मालिक अब्दुल मन्नान के पुत्र मो सद्दाम ने समाजसेवी मो साजिद उर्फ लाल को दी. इसके बाद उन्होंने पीरपैंती थाना को सूचना दी, जिसके बाद घटना स्थल पर सहायक थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिसबल के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर रविवार को सुबह स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद एफएसएल की टीम साक्ष्य को एकत्रित किया. घटना के समय मौजूद मो सद्दाम ने बताया कि शनिवार की रात मुर्गा-मुर्गी को दाना डालकर बिजली बंदकर 11 बजे रात में सोन चले गये. अचानक आग की गर्मी से नींद खुली तो देखा चारों ओर आग फैली हुई थी. किसी प्रकार शेड में मौजूद गायों की रस्सी काट सुरक्षित बाहर निकाला, लकिन बकरी, मुर्गी-मुर्गा आदि सामान को नहीं बचा सका. गाय खोलने के दौरान वह भी आशिंक रूप से जल गया. पीड़ित अब्दुल मन्नान ने पीरपैंती थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version