Loading election data...

भागलपुर स्टेशन की डीपीआर का जिम्मा अब इस्टर्न रेलवे को

रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेवारी रेलवे बोर्ड ने रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथरिटी की जगह इस्टर्न रेलवे को दे दी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:01 PM

रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेवारी रेलवे बोर्ड ने रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथरिटी की जगह इस्टर्न रेलवे को दे दी है. इस्टर्न रेलवे ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. इससे पहले रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथरिटी ने लगभग 482 करोड़ लागत की डीपीआर तैयार की थी. इस्टर्न रेलवे अब अपने तरह से डीपीआर तैयार करेगा. इसमें बदलाव भी संभव है. इस योजना का उद्देश्य भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराना है. -री-डवलपमेंट के तहत बढ़ेगी सुविधाएं – यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ भव्य प्रतीक्षालय बनेगा, 5,256 वर्ग मीटर का कॉनकोर्स क्षेत्र होगा. – रिफ्रेशमेंट जोन में एक साथ 12 सौ व्यक्तियों के लिए आरामदायक बैठने की जगह भी होगी. – सभी तरह की यात्रा संबंधी जानकारी के लिए अनुकूल साइनेज व डिजिटल डिस्प्ले, जो हर वर्ग के यात्रियों के लिए समझने योग्य होगा. – यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग प्रस्थान व आगमन क्षेत्र बनेगा. – स्टेशन पर यात्रियों द्वारा व उनके परिजनों द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों के लिए मल्टीलेबल कार पार्किंग (एमएलसीपी) सीधे आगमन क्षेत्रों से जुड़ी हुई रहेगी. – एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढ़ियां लगायी जायेगी. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मल्टीलेयर पार्किंग व स्काईवॉक की योजना बनायी गयी है. – कोट – इस्टर्न रेलवे ने डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. योजना के पूरा हो जाने के बाद स्टेशन का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा और यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version