Bhagalpur News: भागलपुर में वाहन चोरों का आतंक, बाइक और ऑटो को चुरा ले गए चोर
Bhagalpur News: भागलपुर में वाहन चोरों का आतंक बढ़ गया है. हाल में एक बाइक और ऑटो को चुराकर चोर ले भागे.
भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित हड़बा निवासी बिट्टू कुमार की बाइक विगत 21 अप्रैल की सुबह हड़बा से चोरी हो गयी थी. मामले में केस दर्ज कराने के बाद केसकर्ता की ओर से ही एक पेट्रोल पंप पर चोरी के बाद बाइक में तेल भराने के क्रम में कैद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया. इसके बावजूद आज तक न तो गाड़ी बरामद हुई और न ही फुटेज में दिख रहे चोर की पहचान हो सकी. शनिवार को वह मामले की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे.
बांका निवासी चालक की टेंपो उल्टा पुल के पास से चोरी
बांका जिला के अमरपुर स्थित छोटी दुर्गा स्थान निवासी करमा पंडित की टेंपो शुक्रवार को उल्टा पुल के नीचे एक होटल के बाहर से चोरी हो गयी. पीड़ित ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह टेंपो पर सब्जी लोड कराने के लिए मंडी पहुंचे थे. सब्जी का मोल भाव करने के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि टेंपो गायब थी. बताया कि उक्त टेंपो उन्होंने करीब डेढ़ साल पूर्व कृष्णानंद पंडित से खरीदी थी. जिसका ट्रांसफर अब तक उनके नाम से नहीं हो सका है.