Bhagalpur News : भारतीय संविधान के शिल्पकार थे डाॅ आंबेडकर

टीएमबीयू परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास तीन में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 8:30 PM

टीएमबीयू परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास तीन में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. हॉस्टल के अधीक्षक डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के अग्रणी निर्माता व शिल्पकार थे. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष होने के नाते डाॅ आंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना की. संविधान निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है. इस अवसर पर विजय पासवान, वकील ठाकुर, जीतन कुमार, रवि कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version