15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ पम्मी ने जीते रजत पदक

राजस्थान के जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेनिस प्रतियोगिता में भागलपुर की नेत्र राेग विशेषज्ञ डाॅ पम्मी राय ने रजत पदक जीता है.

राजस्थान के जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेनिस प्रतियोगिता में भागलपुर की नेत्र राेग विशेषज्ञ डाॅ पम्मी राय ने रजत पदक जीता है. बताया जा रहा है कि सालों बाद बिहार को रजत पदक मिला है. डॉ पम्मी राय जेएलएनएमसीएच में एचओडी हैं. प्रतियाेगिता में बिहार सिविल सर्विसेज की टीम की तरफ से उन्होंने भाग लिया था. इसमें मिश्रित युगल में हरियाणा की जोड़ी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन फाइनल में दिल्ली की टीम से हार गयी. वहीं, महिला युगल में डॉ पम्मी उपविजेता रही. जिला लॉन टेनिस के वरीय कोच संजय भारती ने बताया कि दस साल बाद डाॅ पम्मी राय ने बिहार को रजत पदक दिलाया है.

———————

विवि के पूर्व इंजीनियर ने सेवा बहाली को लेकर राजभवन को लिखा पत्र

टीएमबीयू के पूर्व इंजीनियर मुरारी मिलनारुण ने राजभवन काे पत्र लिखा है. इसमें अपनी सेवा बहाली व पारिश्रमिक भुगतान कराने की मांग की है.

पत्र में मुरारी मिलनारुण ने आरोप लगाया है कि विवि प्रशासन ने बिना आधार के उन्हें सेवा मुक्त कर दिया है. ऐसे में उनके परिवार के सामने भुखमरी व आत्महत्या करने जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. कहा कि विवि में आठ साल से संविदा कार्यरत थे और 10 अप्रैल 2023 काे सेवामुक्त कर दिया गया था. उस वक्त बताया गया था कि मैकेनिकल इंजीनियर का पद नहीं है. जबकि विवि में इंजीनियर के पांच पद हैं. इसमें चार पर कर्मी नियुक्त हैं. एक पद पर वह कार्यरत थे.

———————-

मुस्लिम डिग्री कालेज में पूर्व रजिस्ट्रार के निधन पर शोकसभा

मुस्लिम डिग्री कालेज में गुरुवार को टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो ताहिर हुसैन वारसी के निधन पर शोकसभा हुआ. मौके पर उप प्राचार्य प्रो परवेज अख्तर ने कहा कि एमएम कालेज के विकास के लिए प्रो हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.इसे भूलाया नहीं जा सकता है. एसओ मोहम्मद रिजवी ने कहा कि प्रो ताहिर के निधन से कालेज को बहुत छति पहुंचा है. मौके पर डाॅ रजी इमाम, मो नसीम, प्रो शाहिन अकबर, प्रो राशीद उल्ल्हा, प्रो आजाद, मो मुमताज, परवेज, प्रो अनवार आलम, प्रो मोनव्वर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें