नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ सौरभ

27-28 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित आइएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में अवार्ड मिला

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:37 PM
an image

भागलपुर . इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आइएमए-जेडीएन) बिहार के अध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार को बेहतर कार्य करने के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. 27-28 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित आइएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में अवार्ड मिला. डॉ सौरभ इस समय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कम्युनिटी मेडिसिन से पीजी कर रहे हैं. डॉ सौरभ कुमार को पांच नेशनल अवार्ड मिल चुका है. इस उपलब्धि पर आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, आइएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ सोमेन कुमार चटर्जी ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version