EXCLUSIVE: जापान के इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर साइंस, ओकाजाकी में रिसर्च करेंगे भागलपुर के डॉ शुभम
भागलपुर के दीपनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन के पुत्र व योगीराज हरिदेव प्रसाद ठाकुर के पौत्र हैं डॉ शुभम. अब वो जापान के ओकाजाकी में इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर साइंस में रिसर्च करेंगे
दीपक राव, भागलपुर
दीपनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन के पुत्र व योगीराज हरिदेव प्रसाद ठाकुर के पौत्र डॉ शुभम कुमार जापान के इंस्टीट्यूट फॉर माॅलिक्यूलर साइंस, ओकाजाकी में रिसर्च करेंगे. उनका चयन थिऑर्टिकल कंप्यूटेशनल मॉलिक्यूलर साइंस में विशेष रिसर्च के लिए किया गया है. इस आशय की जानकारी इंस्टीट्यूट की ओर से प्रो शिंजी सैटो ने अपने पत्र में दी. डॉ शुभम की इस कामयाबी पर परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वह विदेश में भारत का नाम रोशन करेगा.
जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस के खास कार्यक्रम के तहत किया गया आमंत्रित
डॉ शुभम ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु से सॉलिड स्टेट एंड स्ट्रक्चरल केमिस्ट्री यूनिट में प्रो विमान बागची के निर्देशन में शोध कर डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की.उसे पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च के लिए आमंत्रित किया गया है. यह अवसर मूलरूप से उन अध्येताओं को प्रदान की जाती है, जिन्होंने सक्षमता से शोध कार्य के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया हो. डॉ शुभम को जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस के खास कार्यक्रम के तहत आमंत्रित किया गया है.
2018 में आइआइटी मुंबई से 85.6 प्रतिशत अंक के साथ हासिल की थी सफलता
2018 में आइआइटी मुंबई से 85.6 प्रतिशत अंकों से पास करने के बाद डॉ शुभम का चयन इंटरव्यू के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंसेस बेंगलुरु में पीएचडी रिसर्च प्रोग्राम के लिए हुआ था. उसने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आइआइटी जैम में 96वां रैंक हासिल कर आइआइटी मुंबई में दाखिला लिया था.
टीएमबीयू में स्नातक रसायन की परीक्षा में हासिल किया गोल्ड मेडल
इससे पहले शुभम ने मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज से इंटरमीडिएट और स्नातक की परीक्षा पास की. टीएमबीयू में स्नातक रसायन की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल की. डॉ शुभम ने मैट्रिक की परीक्षा जिला स्कूल मुंगेर से पास की. शुभम मूल रूप से भागलपुर के दीपनगर मुहल्ले के रहनेवाले हैं.
Also Read: पटना की तरह सिकंदरपुर का ‘मरीन ड्राइव’ बनेगा पिकनिक स्पॉट, पूरा होने में लगेगा इतना वक्त