Bhagalpur News : जिला आइएमए के नये अध्यक्ष बने डॉ सोमेन व सचिव बनीं डॉ सीमा सिंह

साल 2024-25 के लिए जिला आइएमए के नये अध्यक्ष के रूप में डॉ सोमेन चटर्जी व सचिव पद पर डॉ सीमा सिंह चुनीं गयीं. रविवार की देर शाम जिला आइएमए हॉल में मंच का संचालन कर रही डॉ रोमा यादव ने अध्यक्ष व सचिव के नाम की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:07 AM

साल 2024-25 के लिए जिला आइएमए के नये अध्यक्ष के रूप में डॉ सोमेन चटर्जी व सचिव पद पर डॉ सीमा सिंह चुनीं गयीं. रविवार की देर शाम जिला आइएमए हॉल में मंच का संचालन कर रही डॉ रोमा यादव ने अध्यक्ष व सचिव के नाम की घोषणा की. नये अध्यक्ष व सचिव को 2023-24 के अध्यक्ष रहे डॉ मणिभूषण व सचिव मनोज सिंह ने दायित्व सौंपा. अध्यक्ष चुने जाने के बाद हॉल में उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए डॉ सोमेन चटर्जी ने कहा कि 1993-94 से आइएमए से जुड़ा हूं. मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उस दायित्व के निवर्हन का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि नये टीम के साथ जिला आइएमए में कुछ नया हो. उन्होंने कहा कि जिला आइएमए समय-समय पर जिले में मेडिकल कैंप का आयोजन करेगा. इस मौके पर जिला आइएमए की नयी सचिव डॉ सीमा सिंह ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगी. इस कार्यक्रम में को पूर्व जिला आइएमए अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिला आइएमए को और आगे बढ़ाना है. कार्यक्रम में वरीय चिकित्सक डॉ वीणा सिन्हा, प्रो डॉ एसएन झा, डॉ संजय सिंह, मेयर डॉ वसुंधरा लाल, डॉ बिहारी लाल, डॉ हेमशंकर शर्मा, डाॅ बिहारी लाल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ अरशद अहमद, डॉ विजय झा, डॉ अर्चना झा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आशुतोष, डॉ मनीष कुमार सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे. वहीं आइएमए के बिल्डिंग बॉयलॉज को लेकर हुई चर्चा में कुछ डॉक्टरों में विरोधाभास हुआ. कुछ इसके समर्थन में आये तो कुछ ने कहा कि इसमें कुछ और सुधार की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version