गुड़हट्टा चौक टू शीतला स्थान चौक : 15 दिनों से चल रहा नाले की उड़ाही कार्य, 300 मीटर भी नहीं हुआ पूरा

नगर निगम के सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव ने दो दिन पहले दावा किया था कि नाले की उड़ाही व सफाई कार्य 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:04 AM

नगर निगम का दावा 80 प्रतिशत नाले की उड़ाही कार्य पूरा, शेष बचे हुए वार्डों का तीव्र गति से कराया जा रहा है कार्यवरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम के सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव ने दो दिन पहले दावा किया था कि नाले की उड़ाही व सफाई कार्य 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है. शेष बचे हुए वार्डों का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है. इधर, एक सच यह भी है कि एक रोड में नाले की उड़ाही 15 दिनों से करायी जा रही है और 300 मीटर तक भी कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. यह हाल गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक जाने वाले सड़क की है. गुरुवार को यह काम पांच सफाईकर्मियों के भरोसे होता रहा. आसपास के लोगों का कहना है कि सफाईकर्मियों की संख्या नहीं बढ़ायी जा रही है. काम तेजी से पूरा करने के लिए सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ानी होगी. अन्यथा, मुश्किल है.

जेसीबी और डिसेल्टिंग मशीन का नहीं हो रहा उपयोग

गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक के बीच नाले की उड़ाही कार्य के लिए जेसीबी और डिसेल्टिंग मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. जबकि, नगर निगम का कहना है कि इसको उपयोग में लाकर ही नाले का उड़ाही कार्य करवाया जा रहा है. इधर, कार्य में देरी और सड़क किनारे रखे गाद के नहीं उठाने से आवागमन बाधित हो रहा है.

जोनल कार्यालय के सामने चल रहे नाले की सफाई का कार्य 20 दिनों के बाद भी अधूरा

सिकंदपुर जोनल कार्यालय के सामने नाले की सफाई का कार्य 20 दिनों के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. दरअसल, यहां के नाले की सफाई वर्षों से नहीं हुई थी. लगातार एक महीने तक सड़क नाले के गंदे पानी में डूबे रहे, तो इसकी शिकायत पर सफाई कार्य शुरू किया गया, लेकिन जेसीबी और डिसेल्टिंग मशीन से नहीं कराया गया. तीन-चार सफाई कर्मचारी को लगा दिया गया. कार्य की स्थित यह है कि एक दिन काम होता है, तो दो दिन बंद रहता है.बागबाड़ी में सौंदर्यीकरण के लिए सदर एसडीओ से मांगा एनओसी

भागलपुर. मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने सदर अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिख कर बागबाड़ी (बाजार समिति) में पैदल पथ निर्माण, वेंडिंग जोन, मार्केटिंग कॉम्पलेक्स एवं इसके सौंदर्यीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है. उन्होंने अवगत कराया है कि बागबाड़ी स्थित बाजार समिति परिसर में पर्याप्त जगह है, जिसके सौंदर्यीकरण के लिए उक्त स्थान को पैदल पथ निर्माण, वेंडिंग जोन, मार्केटिंग काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित है.

आठ जून को होगी स्थायी समिति की बैठक, सदस्यों से मांगा प्रस्ताव

नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए तिथि निर्धारित कर ली गयी है. यह बैठक आठ जून को दिन के 11 बजे होगी. बैठक के लिए नगर आयुक्त ने सभी स्थायी समिति सदस्यों से कहा है कि वह एक जून को दिन के दो बजे तक प्रस्ताव की सूची विकास शर्मा को उपलब्ध करा दें.

मेयर ने बागबाड़ी में सौंदर्यीकरण के लिए सदर एसडीओ से मांगा एनओसी

मेयर डा बसुंधरा लाल ने सदर अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिखी है और बागबाड़ी (बाजार समिति) में पैदल पथ निर्माण, वेंडिंग जोन, मार्केटिंग कॉम्पलेक्स एवं इसके सौंदर्यीकरण के लिए अनापत्ति प्रमात्र निर्गत करने की मांग की है. उन्होंने अवगत करायी है कि बागबाड़ी स्थित बाजार समिति के परिसर में पर्याप्त मात्रा में जगह है, जिसके सौंदर्यीकरण के लिए उक्त स्थान को पैदल पथ निर्माण, वेंडिंग जोन, मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version