निगम का सफाई कराने से ज्यादा लोगों को जागरूक करने पर फोकस, सड़क पर बह रहा नाले का पानी

निगम लोगों को जिस तरह से जागरूक कर रहा है, उस तरह से शहर में सफाई नहीं करा पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 12:40 AM

गंदगी को फैलने से रोकने के लिए बना नियम हुआ फेल वरीय संवाददाता, भागलपुर

निगम लोगों को जिस तरह से जागरूक कर रहा है, उस तरह से शहर में सफाई नहीं करा पा रहा है. यही वजह से जगह-जगह गंदगी और जलजमाव जैसी स्थिति है. इस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले जितना भी रैंक नहीं आ सकेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में फिसड्डी साबित हो सकता है.दरअसल, सफाई कराने के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है. सिकंदपुर में नाले का पानी सड़क बह रहा है और इस बीच सड़क पर कूड़ा बिखरा पड़ा है. मोतीलाल लेन में भी पानी सड़क पर फैला है. नाला कूड़े-कचरे से भरा है.गुड़हट्टा चौक से बौंसी रेल पुल के बीच नाले में कचरा फंसा है. कोयला डिपो बस स्टैंड रोड में कचरे का अंबार लगा हुआ है. यही बड़ी पोस्ट ऑफिस और कचरी चौक के बीच की है. सिविल सर्जन आवास के ठीक नजदीक कूड़ा डंप है. लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच रोड कूड़े से ढका है. मोजाहिदपुर के सामने की रोड में जलजमाव है. इस संबंध सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव से बात करने की कोशिश की लेकिन, बात नहीं हो सकी.

सिर्फ नियम बना, गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई

कुछ समय पहले निगम ने नियम बनाया था कि दिन में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना वसूला जायेगा. घरों का कूड़ा रात में फेंकने के लिए लोगों से कहा गया था. यह नियम सिर्फ कागजों पर ही रह गया. यह लागू नहीं हो सका और न ही निगम के कर्मचारियों ने पहल की. यही वजह से न तो किसी पर कार्रवाई हुई और गंदगी फैलने पर रोक लग सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version