निगम का सफाई कराने से ज्यादा लोगों को जागरूक करने पर फोकस, सड़क पर बह रहा नाले का पानी
निगम लोगों को जिस तरह से जागरूक कर रहा है, उस तरह से शहर में सफाई नहीं करा पा रहा है.
गंदगी को फैलने से रोकने के लिए बना नियम हुआ फेल वरीय संवाददाता, भागलपुर
निगम लोगों को जिस तरह से जागरूक कर रहा है, उस तरह से शहर में सफाई नहीं करा पा रहा है. यही वजह से जगह-जगह गंदगी और जलजमाव जैसी स्थिति है. इस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले जितना भी रैंक नहीं आ सकेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में फिसड्डी साबित हो सकता है.दरअसल, सफाई कराने के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है. सिकंदपुर में नाले का पानी सड़क बह रहा है और इस बीच सड़क पर कूड़ा बिखरा पड़ा है. मोतीलाल लेन में भी पानी सड़क पर फैला है. नाला कूड़े-कचरे से भरा है.गुड़हट्टा चौक से बौंसी रेल पुल के बीच नाले में कचरा फंसा है. कोयला डिपो बस स्टैंड रोड में कचरे का अंबार लगा हुआ है. यही बड़ी पोस्ट ऑफिस और कचरी चौक के बीच की है. सिविल सर्जन आवास के ठीक नजदीक कूड़ा डंप है. लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच रोड कूड़े से ढका है. मोजाहिदपुर के सामने की रोड में जलजमाव है. इस संबंध सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव से बात करने की कोशिश की लेकिन, बात नहीं हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है