Bhagalpur News : होली फैमिली स्कूल में रैनबो : ए ड्राइंग कंपटीशन आयोजित

तिलकामांझी सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट द्वारा संचालित ''रैनबो : ए ड्राइंग कंपटीशन'' के प्रथम चरण का आयोजन शुक्रवार को होली फैमिली स्कूल बंसीटीकर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:10 PM

तिलकामांझी सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट द्वारा संचालित ””रैनबो : ए ड्राइंग कंपटीशन”” के प्रथम चरण का आयोजन शुक्रवार को होली फैमिली स्कूल बंसीटीकर में किया गया. प्रतियोगिता में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के 967 बच्चे शामिल हुए. एकेजी के मयंक आनंद प्रथम, अयांश झा द्वितीय, निहारिका नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि यूकेजी में ईसी को प्रथम, प्रियांश राज को द्वितीय, तास्मीन कुंवर को तृतीय पुरस्कार, वर्ग एक में आशिया सदाफ को प्रथम, वेदांत श्रेय को द्वितीय, आदिति कुमारी को तृतीय पुरस्कार, वर्ग-2 के ओम कुमार को प्रथम, सौम्य आनंद को द्वितीय, तृप्ति कुमारी को तृतीय पुरस्कार, वर्ग-3 की अनन्या राज को प्रथम, आशीष जहान को द्वितीय, अन्यथा आनंद को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. वर्ग-4 की जाश्वी को प्रथम, आशिया को द्वितीय, सृष्टि को तृतीय पुरस्कार, वर्ग-5 की अदिति को प्रथम, आराध्या रानी को द्वितीय, अनुभा आर्या को तृतीय पुरस्कार, वर्ग-6 की मेघा कुमारी को प्रथम, आबिया मिहज को द्वितीय, मौरिज हुसैन को तृतीय पुरस्कार तथा वर्ग-7 के उमंग मनस्वी को प्रथम, निधि रानी को द्वितीय, तनिष्क कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. प्रत्येक वर्ग में प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया. मौके पर निदेशक नयन कुमार सिंह व चेयरपर्सन शिप्रा सिंह ने होली फैमिली स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन व सहयोगी सिस्टर के साथ उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद दिया.

मतदान करने वाले पैरेंट्स के बच्चों को 50 हजार की छात्रवृति देगा डीपीएस

मतदान करने वाले पैरेंट्स के बच्चों को नामांकन में 50 हजार रुपये की छात्रवृति देने की घोषणा भागलपुर डीपीएस ने की है. एक प्रेस नोट जारी करते हुए स्कूल की ओर से कहा गया है कि एक जिम्मेदार नागरिक का धर्म है कि वह वोट जरूर करें. ये सोच खतरनाक है कि आखिर मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा. मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए डीपीएस ने एक विशेष ऑफर लांच किया है. जानकारी देते हुए डीपीएस के प्रोवीसी राजेश श्रीवास्तव व प्रिंसिपल डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि पैरेंट्स को खुद से एक शपथ पत्र देना होगा कि उन्होंने वोट किया है. ऐसे पैरेंट्स के बच्चों के नामांकन में 50 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. प्रो वीसी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सोच है कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए. एक मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है. हमने इसी सोच के तहत इस तरह की व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version