नपं क्षेत्र में दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति बाधित

गर पंचायत क्षेत्र में पाइप लीकेज को लेकर सभी 17 वार्ड में पेयजलापूर्ति दूसरे दिन भी बाधित रही

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:03 AM

नगर पंचायत क्षेत्र में पाइप लीकेज को लेकर सभी 17 वार्ड में पेयजलापूर्ति दूसरे दिन भी बाधित रही. उमस भरी गर्मी में शहर की 70 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पीएचइडी विभाग की उदासीनता से हर महीने करीब एक सप्ताह तक लोगों को पेयजलापूर्ति के लिए भटकना पड़ रहा है. पानी के लिए लोग तरस गये हैं. लोग गंगा नदी, चापाकल और बोतल बंद पानी से काम चलाने को मजबूर हैं. घर की महिलाओं को खाना बनाने के लिए बोतल बंद पानी लेना पड़ रहा है. नगर पंचायत की ओर से संचालित पेयजलापूर्ति दो माह पहले पुराना बोरिंग खराब होने से बंद है. नल जल योजना के लिए शहर में दो बोरिंग का प्रावधान किया गया है.

पीएचइडी विभाग ने कुलकुलिया पंप हाउस के समीप नल जल योजना के दो पंप हाउस से निकलने वाले दोनों राइजिंग पाइप और पुराने पंप हाउस के राइजिंग पाइप को एक दूसरे से कनेक्ट करने का कार्य किया जा रहा है. दूसरे दिन भी पाइप को कनेक्ट नहीं किया जा सका. पीएचइडी के कनीय अभियंता राहुल राज ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक पाइप को जोड़ लिया जायेगा. दोपहर बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट, तीन घंटे बिजली बाधित

कहलगांव से भदेर पावर सब स्टेशन जाने वाली 33 केवीए की विद्युत लाइन में खराबी आने से भदेर पावर सब स्टेशन से आपूर्ति की जाने वाले सभी फीडर की बिजली लगभग तीन घंटे बाधित रही. कनीय अभियंता ने बताया की 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट आ गया था. तीन घंटे के बाद उसे ठीक कर दिया गया. इससे भदेर फीडर के एसएनपी टू,नगर पंचायत क्षेत्र का आधा भाग, नंदलालपुर पंचायत में बिजली बाधित रही. बिजली नहीं रहने से लोगो का बुरा हाल रहा. देर शाम ओगरी गांव के समीप 11 हजार वोल्ट का तार कट कर पानी में गिरने से एसएनपी वन की बिजली समाचार लिखे जाने तक बाधित थी. हालांकि तार नौका से पानी में जाकर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. देर रात बिजली बहाल नहीं की जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version