दृष्टि विहार ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री

दृष्टि विहार की ओर से गांधी जयंती के दूसरे दिन गुरुवार को भी टिल्हा कोठी, टीएनबी कॉलेजिएट व हवाई अड्डा में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:24 PM

दृष्टि विहार की ओर से गांधी जयंती के दूसरे दिन गुरुवार को भी टिल्हा कोठी, टीएनबी कॉलेजिएट व हवाई अड्डा में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप कुमार सिंह, साजिया खातून, सद्दाम, पूजा कुमारी, सावित्री, काजल आदि ने किया.

आनंदमार्ग प्रचारक संघ ने किया राहत सामग्री का वितरण

आनंदमार्ग प्रचारक संघ, भागलपुर की ओर से महाशय ड्योढ़ी, नाथनगर में बाढ़पीड़ितों के बीच राहतसामग्री का वितरण किया गया. 200 परिवारों को खाद्यान्न बांटा गया. इस मौके पर मुनेश्वर शर्मा, ब्रह्मचारिणी शांति, अमरजीत आदि उपस्थित थे.

दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन

गांधी जयंती पर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से गुरुवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन हो गया. स्टेशन पर लगभग 100 जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट व 100 लड्डू का वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में रेवन सराफ ने ओआरएच जूस बांटा. 100 से अधिक लोगों की मधुमेह व बीपी जांच की गयी. इस मौके पर अध्यक्ष अभिषेक डोकानिया, संयोजक उपसचिव अभिषेक सफर, रेवन सराफ, संजीव झुनझुनवाला, सुधांशु शेखर, रैना गोयनका, संयोजक डॉ प्रणव, एडमिनिस्ट्रेटर सुमित कुमार जैन उपस्थित थे.

दीपक खेतान के सांसद प्रतिनिधि बनने पर किया सम्मानित

केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल की ओर से दीपक खेतान को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया. अध्यक्ष विष्णु खेतान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दीपक लंबे समय से जनता दल यू और जिले की सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज के लोगों का शिष्टमंडल दीपक से मिला और उन्हें नये दायित्व के लिए बधाई दी. प्रकाश गोयनका, राजेश टंडन, मनोज बुधिया, डॉ सीताराम शर्मा, राजेश जैन, डॉक्टर कलाम, सुमित अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version