24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल

पीरपैंती रेलवे स्टेशन से पीरपैंती बाजार जानेवाली सड़क पर तड़वा शिवालय के पास शनिवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे चालक दब गया

पीरपैंती रेलवे स्टेशन से पीरपैंती बाजार जानेवाली सड़क पर तड़वा शिवालय के पास शनिवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे चालक दब गया. जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह मानिकपुर के मुखिया अरविंद साह ने स्थानीय राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला. जानकारी मिलने पर पीरपैंती थाना के पुअनि जितेश कुमार सदलबल पहुंचे व घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायल चालक की पहचान पीरपैंती बाजार के खगेश शर्मा का पुत्र शुभम शर्मा के रूप में की गयी. पुलिस ने घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दी.

रानीदियारा के कटाव से विस्थापितों ने की पीएम या सीएम आवास देने की मांग

पीरपैंती रानीदियारा पंचायत से गंगा नदी में कटाव से विस्थापित अनुसूचित जाति के लोगों ने सरकार से घर बनाने के लिए पीएम या सीएम आवास योजना का लाभ देने की गुजारिश की है. विस्थापित अनिल रजक की पत्नी सुखी देवी ने शनिवार को राज्य अनुसूचित जाति कल्याण सचिव को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में उसने कहा कि वह लोग रानी दियारा में गंगा कटाव से विस्थापित हो गये, जहां उनलोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत 2007-08 में आवास निर्माण की राशि मिली थी. वह आवास वर्ष 2019 में गंगा के कटाव में विलीन हो गया. वह लोग खानाबदोश की जिंदगी गुजरने को विवश हो गये. वह लोग अनाधिकृत रूप से किसनदासपुर में रेलवे की जमीन पर अस्थायी तौर पर रहने लगे. जिला प्रशासन ने उनकी अनवरत मांग पर पीरपैंती अंचल के टुंडवा उर्फ मुंडवा में तीन डिसमिल बासगीत जमीन दी, जिसमें फिलवक्त पिछले दो वर्षों से फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उनलोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वह स्थाई आवास बना सके. उनलोगों को पीएम या सीएम आवास दिलवाने की मंजूरी दी जाए.

आलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति से बाइक की छिनतई

कहलगांव थाना क्षेत्र में बाइक चोरी और छिनतई की बढ़ती घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो बाइक की छिनतई का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के एनएच 80 के जान मोहम्मदपुर गांव के आगे बदमाशों ने हथियार दिखा कर महिशामुंडा गांव के अजय कुमार और थाना क्षेत्र के बनसप्ति गांव के राजू कुमार से बाइक छीनकर फरार हो गए. दोनों व्यक्ति ने घटना की सूचना कहलगांव थाना को दी. पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें