घर के बाहर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर बाप-बेटे ने घोंपा चाकू

घर के बाहर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर बाप-बेटे ने घोंपा चाकू

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:19 PM

बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी के रहने वाले स्कूल वैन चालक सचिन कुमार पर उनके पड़ोसियों ने चाकू से हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की. जिसमें उनके हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती सचिन कुमार ने बताया कि आय दिन उनके पड़ोसी उनके घर के दरवाजे पर और छत पर कूड़ा फेंकते रहते हैं. रविवार को वह निजी कार चलाने के लिए बाहर गये थे. जहां से देर रात वह वापस लौटे. सुबह उठकर जब वह घर के बाहर आये तो अपने दरवाजे पर कागज के ढेर सारे टुकड़े और कूड़ा फेंका हुआ देखा. उन्होंने पड़ोसियों से बात की तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. उनके पड़ोसी पिता-पुत्र ने पहले उनके साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद चाकू निकाल से हमला कर दिया. घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सीधा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इलाज करा कर लौटने के बाद वह इस संबंध में थाना जाकर आवेदन देंगे. इधर, बबरगंज पुलिस ने घटना की सूचना मिलने और मामले में आवेदन आने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई किये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version