Bhagalpur news डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन का किया विंडो निरीक्षण

पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शुक्रवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:48 PM

पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शुक्रवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और अधूरे विकास कार्यों का जायजा लिया.

स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीआरएम सूद ने स्टेशन पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्सल ऑफिस का निरीक्षण किया.

यात्री सुविधाओं को लेकर दिये निर्देश

निरीक्षण में उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध करानी चाहिए.

सुरक्षा व्यवस्था पर जोर

डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी चर्चा की. उन्होंने स्टेशन और प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिये, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े.

रेलवे ट्रैक और सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण

निरीक्षण में उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रेन संचालन प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण में डीआरएम सूद के साथ सोनपुर मंडल के अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग के जरिए स्टेशन की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. नवगछिया रेलवे स्टेशन सोनपुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है और यहां यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. डीआरएम के निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे प्रशासन स्टेशन के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version