-श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीआरएम ने भागलपुर व सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षणश्रावणी मेला की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को सुल्तानगंज सहित आसपास के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का जायजा लेने के बाद मालदा रेल डिविजन के डीआरएम विकास चौबे ने भागलपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. एक ओर जहां क्यूआरकोड व यूटीएस सिस्टम के प्रति सजग रहने के लिए स्थानीय कर्मियों की सराहना की प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख नाराजगी जताई. प्लेटफॉर्म एक पर फूड-प्लाजा के बगल में खाली डब्बे, चिप्स के रैपर व बारिश का पानी देखकर स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों से तल्ख लहजे में कहा कि इसकी सफाई के अटेंडेंट रख दें या हमलोग ही सफाई कर दें. साफ कहा कि सफाई में काेताही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएमआइ फूल कुमार ने उन्हें बताया कि क्यूआरकोड व यूटीएस सिस्टम से टिकट कटाने वाले यात्रियों की संख्या तीन से बढ़कर बीस प्रतिशत हो गयी है. डीआरएम ने एक जगह क्यूआर कोड पर यात्री का बोरा देख इसे ऊंचा लगाने को कहा.- द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में गंदगी, सफाई एजेंसी को बदलने को कहा
द्वितीय श्रेणी का प्रतीक्षालय में मोबाइल चार्ज वाले प्वाइंट को जला देख उसे बदलने का निर्देश दिया. द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय के टॉयलेट व बाथरूम में गंदगी देखकर पूछने पर सीएमआइ ने कहा कि जो काम एजेंसी कर रही है उसे टर्मिनेट कर नयी एजेंसी को रखा जाये. हमें रेलवे पैसे से पहले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखता चाहिये.– पूछताछ काउंटर पर यात्रियों से की बात
डीआरएम ने सीएमआइ फूल कुमार को निर्देश दिया कि इस यूटीएस सिस्टम को और बढ़ाया जाये. इसके लिए एक अलग काउंटर बनाया जाये. उन्होंने पूछताछ काउंटर पर खड़े यात्रियों से भी बातचीत की. पूछताछ काउंटर की कार्यप्रणाली को भी देखा.– भोजनालय का जायजा लेते हुए कहा, सही तरीके से समान रखें
डीआरएम ने एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित भोजनालय को भी देखा. काउंटर के बगल में कार्टून देखकर कहा कि इसे अच्छी तरह से रखें. फुट ओवर ब्रिज के नीचे पेंट्रीकार के खाने के सामान को प्लास्टिक से ढक कर रखे जाने पर कहा कि इसे लकड़ी की टोकरी में रखें. उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार व एसएस से कहा कि यात्रियों की जब भीड़ रहे और ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर आये तो उस समय यात्रियों को सही तरीके से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में मदद करें. उन्होंने यार्ड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएमइ,डीसीएम, मालदा डिविजन के सीएमआइ प्रणय कुमार सहित भागलपुर स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर सहित कई रेल अधिकारी भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है