डूब रही महिला को बचाया गया, एक अन्य ने लगायी छलांग, लापता

डूब रही महिला को बचाया गया, एक अन्य ने लगायी छलांग, लापता

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:11 PM

बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट पर बुधवार को गंगा स्नान को पहुंची एक महिला पानी में डूबने लगी. उसे डूबता देख घाट पर मौजूद कुछ गोतखोरों ने पानी में छलांग लगायी और महिला को सकुशल बचा लिया. इस बात की जानकारी पाकर बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए भेज दिया गया. अस्पताल में इलाज के बाद परिजन उन्हें अपने साथ लेकर घर चले गये. इधर घाट पर मौजूद कुछ दुकानदारों ने बताया कि बुधवार को दिन में ही विक्रमशिला सेतु से भी किसी महिला ने छलांग लगायी थी. जब तक नाविक वहां पहुंचते तब तक महिला लापता हो गयी थी. देर शाम तक मामले को लेकर किसी ने भी बरारी थाना से संपर्क नहीं किया था. आपसी विवाद को लेकर मारपीट, केस दर्ज भागलपुर. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित पासवान टोला में रहने वाले शंभू पासवान की पत्नी पिंकी देवी ने अपने पड़ोसियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह अपने घर के द्वार पर बैठ कर महिलाओं से बातचीत कर रही थी. तभी उनके पड़ोसी वहां आये गये और गंदी गालियां देने लगे. मना करने पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उन्हें चोट भी आयी है. इधर जीरोमाइल पुलिस ने कुछ दिन पूर्व अपहरण के मामले में अपहृता को बरामद कर लिया है. बुधवार को अपहृता का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया गया. झारखंड के बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर किया गया प्रस्तुत भागलपुर. झारखंड राज्य के एक जेल में बंद कैदी को बुधवार को भागलपुर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. हालांकि कंडोलेंस की वजह से कोर्ट में कार्य नहीं होने की वजह से उसे अगले दिन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया गया. भागलपुर कोर्ट में चल रहे एक मामले में उक्त कैदी को प्रस्तुत कराने के लिए पूर्व में प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद कैदी को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को भागलपुर लाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version