Bhagalpur news नयी रेललाइन परियोजना में ढोलबज्जा शामिल हो, नहीं तो होगा आंदोलन

अंगप्रदेश और कोसी सीमांचल को जोड़ने के लिए भागलपुर जिले के नवगछिया से भीमनगर तक 175 किलोमीटर नयी रेल परियोजना निर्माण से लोगों में काफी उम्मीद जगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:55 AM

अंगप्रदेश और कोसी सीमांचल को जोड़ने के लिए भागलपुर जिले के नवगछिया से भीमनगर तक 175 किलोमीटर नयी रेल परियोजना निर्माण से लोगों में काफी उम्मीद जगी है. ढोलबज्जा पंचायतवासियों में इसको लेकर मायूसी है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नयी रेललाइन परियोजना निर्माण मामले में संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है. नयी रेललाइन परियोजना में नवगछिया के ढोलबज्जा पंचायत को छोड़ देने से इलाके के लोग काफी आहत हैं. ढोलबज्जा पंचायत बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा की सीमा क्षेत्र में अवस्थित है. नवगछिया वाया भटगामा होते भीमनगर तक इस नयी रेल परियोजना के बीचों-बीच ढोलबज्जा पंचायत है. सरपंच सुशांत कुमार कहते हैं कि जब ढोलबज्जा इस रूट में पड़ता है, तो इसको शामिल नहीं करना समझ से परे है. ढोलबज्जा को इसमें शामिल नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन होगा. जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने कहा कि ढोलबज्जा पंचायत को शामिल कर लिया जाता है, तो प्रत्यक्ष रूप से पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत लगभग 20 पंचायत वासियों को एक नयी सौगात मिलेगी. भागलपुर जिले की ढोलबज्जा पंचायत से पूर्णिया जिले का रुपौली प्रखंड सटा है. ग्रामीण अभिषेक कुमार, शुभम मंडल, शुभम जायसवाल, नीरज कुमार, आशीष कुमार ने ढोलबज्जा पंचायत को शामिल करने की मांग रेलमंत्री व सांसद से की है. कोसी सीमांचल का क्षेत्र आजादी के पूर्व से ही अत्यंत पिछड़ा और रेल सुविधाओं से वंचित रहा है. नवगछिया वाया ढोलबज्जा होकर भीमनगर तक लाइन गुजरती है, तो इलाके के लोगों को आवागमन के साथ रोजी रोजगार में काफी सहूलियत होगी. बिहार के चार जिले भागलपुर, मधेपुरा, अररिया और सुपौल के साथ पूर्णिया का सीमावर्ती इलाका लाभांवित होगा. नयी रेल परियोजना में नवगछिया से कदवा, ढोलबज्जा, भटगामा, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर स्थान, अररिया, सुपौल के पिपरा, वीरपुर से भीमनगर नेपाल सीमा तक जुड़ाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version