6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइ फ्रूट व फलों पर महंगाई की मार

दुर्गापूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. हड़ियापट्टी, गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी आदि जगहों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी.

दुर्गापूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. हड़ियापट्टी, गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी आदि जगहों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. शारदीय नवरात्र के तीन दिन पहले सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. वहीं ड्राइ फ्रूट, फल व पूजन सामग्री पर महंगाई की मार है. फिर भी भक्तों की श्रद्धा इस पर भारी है. बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा चौगुना कारोबार बढ़ गया.

ड्राई फ्रूट कारोबारी कृष्ण मुरारी केसरी ने बताया कि जिस काजू की कीमत एक माह पहले तक 780 रुपये किलो थी, वही अब 940 रुपये किलो, किसमिस 200 से बढ़कर 240 रुपये किलो, मखाना 600 रुपये किलो से बढ़कर 1200 रुपये किलो, बड़ा बादाम 680 से बढ़कर 720 रुपये किलो और छाेहारा 200 से बढ़कर 280 रुपये किलो हो गयी है. वहीं फल कारोबारी मो बहाब ने बताया कि अनार 120 से अब 200 रुपये किलो, सेब की नयी फसल आने से राहत है, जो कि 100 से 120 रुपये किलो, मौसमी 60 रुपये किलो, नारंगी 100 रुपये किलो एवं बाबू डोसा 100 रुपये किलो बिक रहे हैं.

एक फल गद्दीदार दुर्गापूजा में करता है 10 लाख का कारोबार

फल दुकानदारों की मानें तो सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है. दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. एक -एक फल गद्दीदार दुर्गापूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. पूरे दशहरा भर में तीन करोड़ से अधिक फल के कारोबार की संभावना है.

पूजन सामग्री दुकानदार विभाष गुप्ता ने बताया कि पूजन सामग्री दुकानों पर इतनी भीड़ अन्य पूजा में नहीं होती है. पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चारगुनी-पांचगुनी बढ़ गयी है.

कम दाम में बिक रहे हैं नकली गुगुल

पूजन सामग्री के दुकानदारों ने बताया कि कई लोग कम दाम में नकली गुगुल बेच रहे हैं. यह गुगुल अधिक पीला होता है. यह चुकुंदर के गोंद से बनाया जाता है. इसके अलावा घी में भी मिलावट संभव है. बाजार में नकली गुगुल 400 से 600 रुपये किलो बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि असली गुगुल 1200 से 1400 रुपये किलो, तिल 100 से 110 रुपये किलो, धूमना 460 रुपये किलो, कपूर 1000 रुपये किलो, धूप लकड़ी 50 से 80 रुपये किलो, सुपाड़ी 500 रुपये किलो, मोली 10 से 25 रुपये बंडल, बताशा 20 रुपये पाव, घी 400- 500 रुपये किलो, कलश 20 से 50 रुपये पीस, दीया 100 रुपये प्रति 100 पीस, धूपदानी 20 से 50 रुपये, दीप स्टैंड 20 रुपये पीस बिक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें