16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सर्वेक्षण की पेंचीदगियों की जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने दी जानकारी

रैयतों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सोमवार को बीडीओ अभिमन्यु कुमार के प्रयास से जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों व रैयतों के साथ बैठक की

ट्राइसम भवन सभागार में रैयतों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सोमवार को बीडीओ अभिमन्यु कुमार के प्रयास से जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों व रैयतों के साथ बैठक की व लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. उन्होंने जनसुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह, ऋषिकेश सिंह, अवधेश पोद्दार, अशोक यादव के पूछे गये प्रश्नों के जवाब में कहा कि यह सर्वेक्षण 50 वर्षों के बाद किया जा रहा है. प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा कर रैयतों को जागरूक किया जा रहा है, जहां लोगों को ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से जमीन के आवश्यक दस्तावेज पेश करना है. उन्होंने बताया कि जमीन जिसके नाम से है,अगर वह जीवित है तो उसके द्वारा या अगर वह दिवंगत हो गये हो, तो उनके वारिसों द्वारा स्वघोषित वंशावली देना है. महिला सदस्यों के वंशावली के संबंध में उन्होंने बताया कि जिनको अपने परिवार के महिला सदस्यों को हिस्सेदारी देनी है,वह वंशावली में उसका उल्लेख करेंगे. अगर महिला सदस्यों ने सर्वे के बाद हिस्सेदारी को लेकर आपत्ति जतायी, तो उनकी विधिसम्मत हिस्सेदारी कायम की जायेगी. उन्होंने बताया कि रैयत अपनी जमीन का दस्तावेज स्वयं अमीन को या ऑनलाइन आवेदन देकर जमा कर सकते हैं. अशुद्धि रहने पर बाद परिमार्जन करने के ऑप्शन की भी जानकारी दी. उन्होंने विस्तार से प्रपत्र में उल्लेखित कॉलम की जानकारी देते हुए उसके भरने की जानकारी दी. रैयतों व जनप्रतिनिधियों के एक साथ जिज्ञासाओं की झड़ी लगा देने से अफरातफरी का माहौल बन गया. बीडीओ ने लोगों को बारी-बारी से अपनी बात कहने व प्रश्न पूछने का आह्वान करते दिखे. मौके पर शेखपुरा के भूमि बंदोबस्त अधिकारी श्रीराम सिंह, उमेश सिंह, विवेक नंद गुप्ता, मुखिया दीपक सिंह, अशोक यादव, सुकेश यादव, उत्तम साह, मंटू रजक, कुंदन यादव, पिन्टू यादव, पवन यादव, लक्ष्मण यादव, महादेव मंडल, सुकेश यादव, राजनारायण मंडल व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. दूसरे दिन भी नहीं मिला डूबा छात्र कहलगांव के शक्ति घाट में गंगा स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबे छात्र शेखर का पता दूसरे दिन भी नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह आठ बजे से दिनभर एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में शव को खोजती रही. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति घाट से बटेश्वर स्थान तक छात्र को खोजने का प्रयास किया. परिवार के लोग सुबह से ही घाट किनारे अपने लाल के दर्शन के लिए टकटकी लगाये बैठे रहे. रविवार को नप क्षेत्र के वार्ड 16 शिवकुमारी पहाड़ के पवन कुमार साह का पुत्र शेखर कुमार(14) नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें