VIDEO: भागलपुर में DTO के ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को दी साहेब की धौंस, माफी मांगकर फिर छुड़ानी पड़ी गाड़ी
भागलपुर में डीटोओ का ड्राइवर अपने साहेब के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को भी हनक दिखाने लगा. जिसके बाद मामला बिगड़ता गया और अंत में उसे माफी मांगकर अपनी गाड़ी छुड़ानी पड़ी.
भागलपुर में मंगलवार को सड़क पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो चर्चे में है. अधिकारी के नाम पर अब उनके कर्मी भी धौंस देने से बाज नहीं आते. साहेब के नाम पर आम लोगों से लेकर खाकी तक के सामने रौब दिखाने वाले कोई और नहीं बल्कि जिले के डीटोओ का ड्राइवर बताया जा रहा है.
मंगलवार को भागलपुर के कचहरी चौक के समीप दो बाइक सवार आपस में उलझ गये. इसमें एक ने खुद को डीटीओ का ड्राइवर बताकर धौंस जमाना शुरू कर दिया. सरेआम सड़क पर आपस में उलझे दो बाइकसवारों को जब पुलिस ने देखा तो उन्हें समझाने गये. इस दौरान खुद को जिला परिवहन पदाधिकारी का ड्राइवर बताने वाले मो. अरबाज खान ने पुलिसकर्मियों को भी अपना हनक दिखाना शुरू कर दिया.
अरबाज खान ने पुलिस को भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने की नसीहत दे दी. जिसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक को अपने पास रख लिया. डीटीओ के ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को यहां तक कह दिया कि वो खुद बाइक उसे वापस देने आएगा.
भागलपुर में डीटीओ के ड्राइवर की हनक.. pic.twitter.com/FAySjc6WyM
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) October 13, 2021
वहीं जब उसने मौके की गंभीरता को समझा तो पुलिस से माफी मांगने लगा और गाड़ी छोड़ देने की दुहाई देने लगा. इस पूरे मामले को किसी ने वहां मोबाइल से कैद कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया. डीटोओ के ड्राइवर के द्वारा माफी मांगने के बाद पुलिस ने दोनों बाइक चालकों को समझा बुझाकर छोड़ दिया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan Sandilya