भागलपुर: इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की दर से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार की शाम गंगा का जलस्तर 28.47 मीटर हो गया. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कटाव की आशंका से तटवर्ती गांवों के लोग दहशत में हैं. स्पर संख्या पांच से सात की डाउनस्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बांध के करीब गंगा आ गयी है.
जल संसाधन विभाग ने भी स्पर संख्या पांच, छह, छह एन, सात व नौ को संवेदनशील घोषित किया है. मुख्य अभियंता ई शशिशेखर पांडे व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा का न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर, चेतावनी का जलस्तर 30.60, खतरे का निशान 31.60 व अधिकतम जलस्तर 33.43 है.