BHAGALPUR_NEWS
जिले के स्कूली बच्चों पर अप्रत्याशित गर्मी और हीटवेव का कहर जम कर बरपा. जिले के गोराडीह, शाहकुंड, नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज आदि प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों से छात्र – छात्राओं के बेहोश होने की खबर सामने आयी. कुछ स्कूलों में इस दौरान अफरा तफरी की स्थिति रही. गोराडीह के उर्दू मध्य विद्यालय चकदरिया में तो एक के बाद एक बच्चे बेहोश होते गये. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा था कि वे करें क्या ? मालूम हो कि जिले के सभी निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है. सरकारी स्कूलों को भी बंद करने की कई दिनों से मांग की जा रही थी. जिले के कई शिक्षकों ने बताया कि सुबह छह बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाता था. बच्चे 5.30 में ही विद्यालय पहुंच जाते थे. अधिकांश बच्चे अपने घरों से भूखे ही चले आते थे, जिसके कारण उनपर गर्मी का असर हुआ और वे बेहोश हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है