भीषण गर्मी के कारण आठ जून तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
Due to extreme heat, schools will remain closed till June 8
BHAGALPUR_NEWS
मुख्य सचिव बिहार के निर्देश के आलोक में भागलपुर के जिलाधिकारी नवलकिशोर चौधरी ने आज गुरुवार से 30 जून तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने इस बाबत जारी किए गये पत्र में कहा है कि अत्याशित गर्मी और हीट वेव को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में उक्त आदेश जारी किया गया है. डीएम ने डीईओ, डीपीओ आईसीडीएस को आदेश का अक्षरशह अनुपालन कराने का आदेश दिया है. यह भी चेतावनी दी गयी है कि इस आदेश का किसी स्तर पर भी अनुपालन नहीं होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धार के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद हो जाने के बाद जिले के विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है. बुधवार को कई स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे बेहोश गये थे.जिले के स्कूली बच्चों पर अप्रत्याशित गर्मी और हीटवेव का कहर जम कर बरपा. जिले के गोराडीह, शाहकुंड, नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज आदि प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों से छात्र – छात्राओं के बेहोश होने की खबर सामने आयी. कुछ स्कूलों में इस दौरान अफरा तफरी की स्थिति रही. गोराडीह के उर्दू मध्य विद्यालय चकदरिया में तो एक के बाद एक बच्चे बेहोश होते गये. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा था कि वे करें क्या ? मालूम हो कि जिले के सभी निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है. सरकारी स्कूलों को भी बंद करने की कई दिनों से मांग की जा रही थी. जिले के कई शिक्षकों ने बताया कि सुबह छह बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाता था. बच्चे 5.30 में ही विद्यालय पहुंच जाते थे. अधिकांश बच्चे अपने घरों से भूखे ही चले आते थे, जिसके कारण उनपर गर्मी का असर हुआ और वे बेहोश हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है