ऑटो कोडिंग व रूट में बदलाव के बाद भी जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति है. दूसरी ओर पिछले 26 अप्रैल से भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में चारपहिया व तीन पहिया वाहनों का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. कारण पार्किंग का टेंडर नहीं हुआ है. जिसके कारण सुबह से शाम पर परिसर में जाम की स्थिति रहती है. यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे के दोनों मुख्य गेट पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं दोनों गेट के बाहर भी ई-रिक्शा व ऑटो का जाम लगा रहता है. सबसे रेलवे के पश्चिमी गेट के बाहर पार्किंग की तरह गाड़ियां लगायी जा रही है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. नाथनगर व नवगछिया से आने-जाने वाले ऑटो व पिकअप गाड़ियां परिसर से लेकर बाहर तक जाम लगाये रहती है. वहीं, सुबह को बसों का जाम भी लगता है.
रेल- रेस्टोरेंट के बाहर जलजमाव
भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बने रेल-रेस्टोरेंट यात्रियों को अपने जायके से नहीं लुभा रहा है. रेस्टोरेंट जाने वाले सीढ़ियों के आसपास का एरिया काफी जाम सा रहता है. जिसके कारण बहुत से यात्री वहां जाते नहीं हैं. रेल रेस्टोरेंट जिस डब्बे से बना है वह दिखाई देता है, लेकिन न तो पटरी दिखाई देती, न ही डिब्बे का चक्का ही. रेल रेस्टोरेंट के बाहर पानी जमा रहता है. वहीं सीएमआइ फूल कुमार ने कहा कि रेस्टोरेंट के आगे पानी जमा है उसे हटाया जाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है