काल बैसाखी ने बनाया ‘अप्रैल कूल’
भागलपुर : काल बैसाखी के प्रकोप से पिछले एक पखवाड़े से भागलपुर समेत पूर्व बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश का असर तापमान पर भी दिखने लगा है. बुधवार को भागलपुर शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कम […]
भागलपुर : काल बैसाखी के प्रकोप से पिछले एक पखवाड़े से भागलपुर समेत पूर्व बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश का असर तापमान पर भी दिखने लगा है. बुधवार को भागलपुर शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कम होकर 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि, 22 अप्रैल 2019 को भागलपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अमूमन बैसाख महीने में इस समय हीटवेब और लू की थपेड़ों से लोग परेशान रहते थे. लेकिन एक सप्ताह से लगातार पूर्वा हवा बहने से लोगों को न ही लू का सामान करना पड़ रहा है. वहीं, हवा में नमी या आद्रता बुधवार को 76 प्रतिशत तक रिकार्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवा का कम दबाव बन रहा है. कम दबाव को भरने के लिए तिब्बत व हिमालयन क्षेत्र होकर बिहार में बादलों का झुंड प्रवेश करता रहेगा. बता दें कि प्री मानसून की बारिश से रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. गेहूं की कटाई के लिए किसान पछिया हवा बहने के इंतजार में है, जिससे फसल सूखकर आसानी से कटे. लेकिन नमी युक्त पूर्वा हवा बहने से किसानों को फसल कटाई में काफी परेशानी हो रही है.