Durga Puja 2024: बिहार के भागलपुर में दुर्गा पूजा 2024 की तैयारी जोर-शोर से जारी है. बुधवार को महाल्या के साथ ही मां दुर्गा का स्वागत हुआ है. गुरुवार से नवरात्रा 2024 का आगाज होने जा रहा है. भागलपुर में हर साल की तरह इस साल भी मंदिरों में तैयारी की जा रही है जबकि अलग-अलग जगहों पर इस साल भी भव्य पंडाल बनाए जाएंगे. कहीं बेलूर मठ तो कहीं तिरुपति के बालाजी मंदिर की झलक दिखेगी. बुधवार को भागलपुर के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
भागलपुर में दुर्गा पंडाल आकर्षण का बनता है केंद्र
मान्यता के अनुसार, अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा अब धरती पर रहेंगी. श्रद्धालु मां के स्वागत में जुटे हैं. भागलपुर में हर साल दुर्गा पूजा बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है. शहर समेत दूर-दराज के इलाके भक्तिमय दिखते हैं. यहां बनने वाले पंडाल लोगों के लिए विशेष आकर्षण होता है. इस बार भी अलग-अलग तर्ज पर पंडाल बनाए जा रहे हैं.
आधा दर्जन से अधिक भव्य पंडाल शहर में बनेंगे
भागलपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी हर साल बेहद धूमधाम से होती है. शहर में आधा दर्जन से अधिक भव्य पंडाल बनेंगे. हर साल इन पंडालों को देखने और मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन के लिए बड़ी संख्या संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इस बार कहीं तिरुपति मंदिर तो कहीं कोलकाता के बेलूर मठ की तर्ज पर पंडाल बनाए जा रहे हैं. लोटस टैंपल और उत्तराखंड के सरकुंडा मंदिर के तर्ज पर भी इसबार पंडाल बन रहे हैं.
मारवाड़ी पाठशाला में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनेगा पंडाल
भागलपुर शहर में इसबार भी कई जगहों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. हर बार अलग-अलग तर्ज पर ये पंडाल बनाए जाते हैं. शहर का सबसे बड़ा और भव्य पंडाल घंटाघर से खलीफाबाग चौक यानी मार्केट जाने वाले रास्ते में स्थिति मारवाड़ी पाठशाला परिसर में दिखता है. मिली जानकारी के अनुसार, इसबार यहां आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनने वाला है. जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
कहीं आदि योगी शिव तो कहीं बेलूर मठ की दिखेगी झलक
कचहरी चौक स्थित सत्काकर क्लब में इसबार दिल्ली के लोटस टैंपल जैसा दिखने वाला भव्य पंडाल बनेगा. जबकि मंदरोजा के दुर्गा मंदिर में हजारीबाग के गणपति तोरण द्वार जैसा दिखने वाला पंडाल बनाया जाएगा. बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आदि योगी शिव का स्वरूप पंडाल के रूप में दिखेगा. मुंदीचक गढ़ैया में उत्तराखंड के सुरकुंडा देवी मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जाएगा. जबकि बड़ी खंजरपुर में कोलकाता के बेलूर मठ की झलक पंडाल में दिखेगी. आदमपुर चौक समेत अन्य जगहों पर भी भव्य पंडाल बनाया जाएगा.