नगर निगम में शांति समिति की कल होने वाली बैठक को दुर्गापूजा समिति ने किया बहिष्कार
दुर्गापूजा की तैयारी के मद्देनजर समस्याओं का समाधान करना न पड़े, इसके लिए निगम ने समय से पूजा समितियों के साथ बैठक नहीं की.
-शांति समिति की बैठक के लिए बुलाकर निगम से लौटा देने पर नाराज हुए दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी -24 घंटे में तीन पत्र महासमिति के नाम जारी होने पर कहा-नगर निगम का तानाशाही रवैया है और नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है -हर पूजा के 15 दिन पहले शांति समिति की होती है बैठक तो बताए गए समस्या का होता है निदान, अब मुमकिन नहीं. वरीय संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा की तैयारी के मद्देनजर समस्याओं का समाधान करना न पड़े, इसके लिए निगम ने समय से पूजा समितियों के साथ बैठक नहीं की. मंगलवार को बुलाकर निगम से यह कहकर लौटा दिया कि अब गुरुवार को बैठक होगी. वहीं, बैठक नहीं होने से न तो उनके पास समस्याएं आयी और न ही इसके समाधान की दिशा में कार्रवाई होने की उम्मीद बन सकी. इससे पहले 24 घंटे में दो बार बैठक की तिथि व समय निगम की ओर से बदली गयी. दुर्गापूजा समिति ने निगम की ओर से अब गुरुवार को बुलाई गयी इस बैठक का बहिष्कार कर दिया है. पूजा समिति का कहना है कि बीते 24 घंटे में तीन पत्र महासमिति के नाम जारी कर नगर निगम ने जता दिया है कि उनका तानाशाही रवैया है. निगम के नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है. दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक से संबंधित पत्र मिला और बताया कि चार अक्तूबर हो बैठक होगी. इसके ठीक कुछ देर बात दूसरी चिट्ठी मिली कि बैठक एक अक्तूबर को होनी है. निगम के बताए गए डेट और टाइम पर पूजा समिति के पदाधिकारी निगम में मंगलवार को पहुंच गए. सभागार का बत्ती और पंखा बंद रखा और इसमें बैठा दिया गया. ऊमस भरी गर्मी में सभी पसीने से लथपथ हो गए. काफी देर बैठे रहने के बाद बताया कि बैठक स्थगित हो गयी है. अब बैठक गुरुवार को होगी. यह कहीं से न्यायोचित नहीं था. उन्होंने बताया कि नगर निगम के तानाशाही रवैया से महासमिति एवं सभी दुर्गा पूजा समिति क्षोभ व्यक्त करती है. गुरुवार के बैठक का दुर्गा पूजा महासमिति बहिष्कार करती है. 15 दिन पहले बैठक होती, तो बतायी जाने वाली समस्याओं का समाधान होता दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने बताया कि पूर्व में नगर निगम 15 दिन पहले हर पूजा पाठ पर बैठक करती थी. सभी पूजा समितियाें की ओर से आनी वाली समस्याओं को महासमिति नगर निगम के समक्ष रखकर समाधान करवाती थी लेकिन, इस बार नगर निगम के नकारात्मक सोच ने दुर्गा पूजा महासमिति को संशय में डाल दिया है. यही बैठक अगर 15 दिन पहले होती, तो उसमें समस्याएं रखी जाती है और उस पर काम होता. अब अगर समस्याएं रखी जायेगी, तो काम होना मुमिकन नहीं है. सड़क जर्जर है और सभी सोलर लाइट्स भी बंद है शहर में सड़कों के किनारे के पेड़ की टहनी फैली हुई है. रोड जर्जर है. स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सभी सोलर लाइट भी बंद है. भागलपुर शहर की गंदगी को देखते हुए शहर में डेंगू का प्रभाव विकराल रूप लेने जा रहा है. समय रहते अगर नगर निगम सफाई नहीं कराया तो आगामी दुर्गा पूजा के समय पूरे शहर को डेंगू अपनी चपेट में ले लेगा. इसकी सारी जवाबदेही नगर आयुक्त की होगी. इस भीषण उमस भरी गर्मी में महासमिति एवं शांति समिति के सदस्यों को नगर निगम सभागार में बुलाकर बैठक को स्थगित करना यह कहीं से भी उचित नहीं है, एसएसपी से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में सदस्यों ने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मुलाकात कर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया. कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, महासचिव जय नंदन आचार्य, संरक्षक कमल जायसवाल, कन्हैया लाल, भगवान यादव, तापेश घोष, शंभूनाथ भगत, कोषाध्यक्ष तरुण घोष, रवि कुमार, विशाल कुमार व थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Bhagalpur News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर