15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को लहरी टोला के वृंदावन हॉल में होगी दुर्गापूजा महासमिति की आमसभा

श्रीश्री 108 दुर्गापूजा महासमिति की ओर से रविवार को दीपनगर स्थित संरक्षक कमल जायसवाल के आवास पर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई.

श्रीश्री 108 दुर्गापूजा महासमिति की ओर से रविवार को दीपनगर स्थित संरक्षक कमल जायसवाल के आवास पर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू ने बैठक की अध्यक्षता की, तो संचालन संरक्षक कमल जायसवाल ने किया. आगामी दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी और बैठक में सर्वसम्मति से 15 सितंबर को दोपहर दो बजे लहरी टोला स्थित वृंदावन हॉल में आमसभा का निर्णय लिया. इसमें स्थानीय पदाधिकारी व शहर के प्रबुद्धजन को आमंत्रित किया जायेगा. समीक्षा बैठक में विभिन्न समस्याओं पर भी प्रकाश डाला. मुख्य रूप से बिजली की समस्या है, जो विसर्जन मार्ग में 11000 तार लटके हुए हैं. बड़ी खंजरपुर दुर्गा स्थान समीप लटके तार को प्राथमिकता के तौर पर ऊंचा करने और विसर्जन मार्ग की लाइट विसर्जन के दौरान नहीं गुम हो, इसका ख्याल रखने पर चर्चा हुई.

दुर्गापूजा महासमिति का विस्तार करने पर भी निर्णय लिया गया कि जगदीशपुर, नाथनगर ग्रामीण क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र को जोड़ा जायेगा. दुर्गापूजा महासमिति में महिला एवं युवा को भी जोड़ने पर जोर दिया गया. शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे होल्डिंग टैक्स की अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध करने का निर्णय लिया. इस मौके पर महामंत्री जयनंदन आचार्या, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, संरक्षक भगवान यादव, मानिक पासवान, कन्हैया लाल, विषहरी पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री शशि शंकर राय, बबन मिश्रा, अशोक सरकार, सुनंदा रक्षित, संगीता तिवारी, श्वेता सिंह, डॉ प्रेम रंजन दिनेश, ईं मिथिलेश, रवि, रवि आचार्य, शंभू सिंह शंकर मंडल, अजय कुमार, तापस घोष, नीरज तिवारी, सरोज झा, पार्षद संजय सिन्हा, वार्ड नंबर 20 के नंदिकेश शांडिल्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें