सरकारी स्कूलों के शिक्षक टीचर्स ऑफ बिहार मुहिम के तहत बच्चों को पूरा करा रहे सिलेबस

भागलपुर : कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निजी स्कूलों ने तो सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपने छात्रों का सिलेबस पूरा करने की जिम्मेदारी उठा ली है. पर ऐसे में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग लगातार […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 5:31 AM

भागलपुर : कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निजी स्कूलों ने तो सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपने छात्रों का सिलेबस पूरा करने की जिम्मेदारी उठा ली है. पर ऐसे में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग लगातार इसे लेकर चिंतित है और छात्रों के सिलेबस को पूरा कराने को विकल्प की तलाश कर रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ संगठन के बैनर तले कुछ सरकारी शिक्षक ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लॉकडाउन के बीच शिक्षा देने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ के बैनर तले राज्य भर से करीब 25 हजार सरकारी शिक्षक जुड़े हुए हैं. पर वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई की इस मुहिम से संगठन के 18 शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की है.इसी मुहिम से जुड़ी भागलपुर तिलकामांझी की रहने वाली शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने फेसबुक पर लाइव क्लास देने की शुरुआत की है. नम्रता मिश्रा वर्तमान नवगछिया के रंगरा स्थित मदरौनी मध्य विद्यालय की शिक्षिका हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व उन्हें उनके विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों का फोन आया और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की. जिसपर उन्होंने जल्द ही कुछ उपाय ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया. अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर उन्होंने हर रोज स्कूल के समय में ही फेसबुक पर लाइव आकर बच्चों की क्लास लेने का फैसला किया.

यही नहीं उन्होंने टीचर्स ऑफ बिहार के बैनर से जुड़े सभी शिक्षकों के समक्ष इस प्लान को रखा. इस प्लान का कई शिक्षकों ने समर्थन भी किया और वर्तमान में पूरे राज्य से 18 सरकारी शिक्षक अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं. यह क्लास हर दिन सुबह 10:35 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती है. जिसमें नम्रता मिश्रा हर रोज वह सुबह 11:05 से सुबह 11:35 तक ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ फेसबुक आइडी पर लाइव आती हैं और बच्चों को इंग्लिश की पढ़ाई करवाती हैं. अलग अलग कक्षाओं के लिए क्लास के लिए अलग-अलग समय है. हर दिन वह 6-8 कक्षा फेसबुक लाइव पर लेती हैं.

यही नहीं अगर कक्षा में कोई किसी कारण नहीं आ पाया तो हर रोज लिये जाने वाली कक्षा की वीडियो टीचर्स ऑफ बिहार नाम से यू ट्यूब चैनल भी पर अपलोड कर देती हैं. इसके लिये उन्होंने पहले मदरौनी मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें किसी भी तरह से एंड्रायड मोबाइल का इंतजाम कराने के लिये कहा. विगत दो सप्ताह में ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ आइडी पर लाइव व्यूवर्स की संख्या दर्जनों से हजारों में पहुंच चुकी है. शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने अन्य सरकारी शिक्षकों से भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version