खगड़िया जिला के खगड़िया स्थित मोरकही थाना क्षेत्र के मारर गांव में शनिवार सुबह टोटो के धक्के से एक 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी थी. घटना के बाद बच्ची को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से बच्ची को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले में बरारी पुलिस कैंप में पीआइ भेजे जाने के बाद कागजी प्रक्रिया शुरू की गयी. और मृत बच्ची के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.मृतका सारिका खातून (6) के पिता मो मासूम ने बताया कि शनिवार सुबह बच्चे घर से निकल कर पास में ही मौजूद मेडिकल दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार टोटो चालक अपने वाहन से ठोकर मार दी.
तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, मौत
सड़क दुर्घटना में घायल सनोखर थाना क्षेत्र के गंगारामपुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय हीरालाल महतो की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई. वह शनिवार देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद पहले उन्हें स्थानीय पीएचसी ले जाया गया था. जहां उनकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सकों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के सुबह उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मृतक के परजिनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने गांव के पास ही रंजीतगढ़ पुल के पास धक्का मार दिया था. घटना के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया. हीरालाल काफी देर तक लहूलुहान स्थिति में वहीं तड़पते रहे. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. तब जाकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और घायल को अस्पताल लेकर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है