Bhagalpur News: कोडिंग के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी में ई रिक्शा चालक संघ : पवन

शहर के हवाईअड्डा मैदान में रविवार को ई रिक्शा चालक संघ की एक बैठक अध्यक्ष पवन फौजी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:55 PM

शहर के हवाईअड्डा मैदान में रविवार को ई रिक्शा चालक संघ की एक बैठक अध्यक्ष पवन फौजी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पवन फौजी ने कहा कि कोडिंग के विरोध में उनका संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी में है. कोडिंग रूट तय कर ई रिक्शा को तीन किलोमीटर में बांध दिया गया है. जिससे चालकों की कमाई में 50 से 60 फीसदी तक गिरावट आयी है. चालकों को घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. वे घोर आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं. पवन फौजी ने कहा कि प्रशासन से कोडिंग को समाप्त करने का अनुरोध कर रहे हैं. पवन फौजी ने जिले के सभी टोटो चालकों को एकजुट हो कर संघर्ष करने का आह्वान किया. ई रिक्शा चालक संघ एक निबंधित यूनियन है जिसकी निबंधन संख्या 4077/2009 है. इस संगठन का अस्तित्व संपूर्ण बिहार में है. इसलिए अमान्य संगठनों को बढ़ावा देना अनुचित कदम है. कार्यक्रम में जिला ई रिक्शा उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, महासचिव शिवनंदन मंडल, कोषाध्यक्ष अरुण मंडल, चंदन कुमार राम, शंभू जी, रवि राय, अमित राय, बबलूजी, अशोक राय, श्याम जी, राजू जी, डॉ के के सक्सेना समेत अन्य भी मौजूद थे.

जिला वाहन चालक संघ ने की बैठक

जिला वाहन चालक संघ ने लाजपत पार्क में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में कोडिंग मामले पर बैठक कर विचार विमर्श किया है. बैठक में टोटो चालकों की कई तरह की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. जबकि कोडिंग रूट को बढ़ाये जाने की मांग जिला प्रशासन से की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version