शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एसएसपी आवास के समीप खड़ी टोटो विगत 15 नवंबर को चोरी हो गयी. इस संबंध में टोटो चालक जीरोमाइल के बहादुरपुर के रहने वाले राकेश कुमार ने तिलकामांझी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह अपने चाचा सावन कुमार की टोटो किराये पर लेकर चलाता है. 15 नवंबर को टोटो लेकर एसएसपी आवास के सामने केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर लगाया था. कुछ देर बाद लौटने पर टोटो वहां नहीं थी. इधर भीखनपुर गुमटी नंबर स्थित विषहरी स्थान के समीप रहने वाली वंदना कुमारी ने सोमवार को सब्जी मंडी के पास से चोरी हुई बाइक मामले में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके घर में सोमवार को भोज का आयोजन था. और उन्होंने भांजे को अपनी अपाची बाइक लेकर उल्टा पुल के नीचे सब्जी मंडी में खरीददारी करने भेजा था. बाइक लगाकर खरीददारी करने के बाद जब उनका भांजा लौटा तो उसकी बाइक वहां से गायब थी. उक्त मामले में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. साइबर फ्रॉड हुए पैसों को पुलिस ने कराया वापस कहलगांव इलाके के रहने वाले गोविंद कुमार के साथ विगत 14 अगस्त को हुए 14 हजार 500 रुपये के साइबर फ्रॉड के मामले में केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में केस दर्ज कर फ्रॉड हुए पैसों को होल्ड कराया गया था. जिसके बाद फ्रॉड हुए पैसों को मंगलवार को केसकर्ता के खाते में वापस कराया गया. मंगलवार को साइबर थाना पहुंच केसकर्ता गोविंद कुमार ने इसके लिए भागलपुर पुलिस को धन्यवाद दिया. झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर देर रात अलर्ट पर ही पुलिस बुधवार को भागलपुर से सटे झारखंड की सीमा में कुछ जिलों में संपन्न होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भागलपुर पुलिस भी अलर्ट पर रही. इस दौरान झारखंड की सीमा क्षेत्र के साथ साथ शहर व ग्रामीण इलाकों में भी भागलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें वाहनों की चेकिंग के साथ पैसे, हथियार और शराब की तस्करी को लेकर चेकिंग की गयी. इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को रोक कर उनसे रोक टोक भी की. मंगलवार देर रात तक शहरी क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस का चेकिंग अभियान चला. इस दौरान कई वरीय पुलिस पदाधकिारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है