19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान भागलपुर आनेवाले चौपर की भी होगी जांच

लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी की भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन बैठक में समीक्षा की.

लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी की भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन बैठक में समीक्षा की. भागलपुर के सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार ने मतदान तिथि के लिए मतदान केंद्रवार सीएपीएफ, डीएपी, वेबकास्टिंग व माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में बताया. वहीं एसएसटी व एफएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई, मतदान केंद्र पर सुनिश्चित बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर, रिसेप्शन सेंटर, बज्रगृह का त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पीडब्लूडी व 85 प्लस के मतदाताओं व मतदानकर्मियों के लिए की गयी व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया. भारत निर्वाचन आयोग के डायरेक्टर (एक्सपेंडिचर) पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव के दौरान चौपर की भी जांच की जानी है. इसके लिए अच्छी तरह से तैयारी कर ली जाये. व्यय प्रेक्षक अमित डी मल्लिनाथपुरा ने कहा कि एसएसटी व एफएसटी द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है. वे नियमित भ्रमण कर उसका निरीक्षण भी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों द्वारा एक बार लेखा जांच करायी गयी है. पुनः दूसरी लेखा जांच की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर में चुनाव के लिए की गयी सारी तैयारी से अवगत कराया. एसएसपी आनंद कुमार ने विधि-व्यवस्था से संबंधित तैयारी से आयोग को अवगत कराया. पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह ने भागलपुर व बांका लोकसभा आम निर्वाचन के संबंध में विधि-व्यवस्था से संबंधित विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में शोभायात्रा निकाली जायेगी, लेकिन इसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि भागलपुर जिला झारखंड के साहेबगंज जिला से सटा हुआ है. इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है. सभी मतदान केंद्रों के लिए सीएपीएफ सहित जिला पुलिस बल, वेबकास्टिंग और माइक्रो ऑब्जर्वर की व्यवस्था की गयी है. भागलपुर प्रमंडल में वलनरेबल लोगों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इस मौके पर आयोग के सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नीतेश व्यास व सचिन सुजीत कुमार मिश्रा, नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें