Bhagalpur News: स्कूलों में होगा इको क्लब का गठन, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बल
सरकारी विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने के लिए इको क्लब का गठन किया जायेगा
-प्रावि, मवि व हाईस्कूल को मिलेगी राशि
शुभंकर, सुलतानगंज
सरकारी विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने के लिए इको क्लब का गठन किया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य इको क्लब के सदस्य करेंगे. बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के साथ प्रकृति से जोड़ा जायेगा. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि वर्ग प्रथम से अष्टम में पहले से ही बाल सांसद है. इको क्लब बाल संसद की एक उप समिति होगी, जिसमें कुल 20 सदस्य होंगे. बाल संसद के जल और पर्यावरण मंत्री क्लब के अध्यक्ष होंगे. जल और पर्यावरण मंत्री सचिव के रूप में कार्य करेंगे. बाल संसद के अन्य 12 सदस्य इको क्लब के सदस्य होंगे. प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में छह और सदस्य चुने जायेंगे. दिव्यांग बच्चों, पिछड़ी जातियां, वंचित, गरीब वर्ग और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जिन स्कूलों में बाल संसद नहीं है वहां बाल संसद को लेकर इको क्लब का गठन होगा. बीआरसी के लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि इको क्लब की ओर से वार्षिक कैलेंडर का निर्माण होगा, जिसमें विभिन्न महीने में कई विषयों पर कार्यक्रम होगा. विद्यालय में इको क्लब के गठन व गतिविधि के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया जायेगा. सुलतानगंज के प्रत्येक विद्यालयों में इको क्लब के गठन के बाद प्राइमरी विद्यालय 5000, मवि 15,000 और हाई स्कूल में 25,000 रुपये दिया जायेगा. 30 नवंबर तक गतिविधि के संचालन प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है