11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: इस जिले में 1094 करोड़ की लागत से बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम

Bihar News Economic Corridor: बिहार में इकोनॉमिक-कॉरिडोर बनने की राह साफ़ हो गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास अप्रूवल के लिए फाइल भेज दी गई है.

Bihar News Economic Corridor: भागलपुर ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयला के रैक को नार्थ बिहार के किसी भी कोने तक पहुंचाने के लिए 1094 करोड़ से बनने वाले इकोनॉमिक-कॉरिडोर की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गयी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल से पास होने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. इसके पहले जमालपुर तक 53 किलोमीटर एरिया में तीसरी लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. कुछ दिन पहले इस योजना के लिए बनी 1893 करोड़ की योजना को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया था लेकिन रेलवे बोर्ड की बैठक में यह कह कर वापस कर दिया था कि राशि को कम कर के स्टीमेट बनाया जाये. वापस करने के बाद भागलपुर ने फिर से स्टीमेट तैयार कर के योजना बनायी और उसे तैयार कर बोर्ड को भेजा था, बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी.

Bhagalpur Economic Corridor
Bhagalpur economic corridor

53 किलोमीटर तक बिछेगी तीसरी लाइन

ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले के रैक को उत्तर बिहार के किसी भी कोने तक पहुंचाने में काफी समय लगता है. सवारी ट्रेनों के लगातार आवागमन के कारण कोयले के रैक को कई स्टेशनों में रोका जाता है. भागलपुर से जमालपुर तक कोयले के रैक की आवाजाही के मद्देनजर इकोनॉमिक-कॉरिडोर के भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर एरिया में तीसरी लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए सर्वे का काम पहले चरण में ही पूरा कर लिया गया था. अभी मुंगेर के रास्ते कोयले का रैक जाता है. इस रेलखंड में अभी दो ही लाइन बिछी है. तीसरी लाइन होने से कोयला निर्बाध रूप से आने-जाने लगेगा. इससे रेलवे को राजस्व का फायदा होगा और समय पर कोयला जगह पर पहुंचेगा. इस योजना से रेलवे को काफी फायदा मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले डिप्टी चीफ इंजीनियर

कंस्ट्रक्शन पूर्व रेलवे भागलपुर के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि 1094 करोड़ की लागत से इकोनॉमिक-कॉरिडोर बनाने की योजना को स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में फाइल चली गयी है. स्वीकृति मिलने के साथ ही योजना पर काम शुरू हो जायेगा. भागलपुर से जमालपुर तक 53 किमी एरिया में तीसरी लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने पहले ही मंजूरी दे दी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस से पहले इस बाहुबली के पास पहुंच गया था AK47, यूपी से बंगाल तक चलता था सिक्का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें