Bihar News: भागलपुर में गिट्टी चोरी खेल की जांच करने पहुंची ED, पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची टीम
Bihar News: भागलपुर में गिट्टी चोरी के खेल की जांच करने के लिए ईडी की टीम पहुंची. पारा मिलिट्री फोर्स के साथ यह टीम पहुंची. जानिए क्या है पूरा मामला...
Bihar News: भागलपुर में शुक्रवार की शाम को ईडी की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया. ईडी की टीम 10 गाड़ियों में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पीरपैंती पहुंची थी. एसडीपीओ-2 कार्यालय के बगल में पूर्व में जमा की गयी सीटीएस कंपनी की गिट्टी डिपो यह टीम पहुंची थी. कंपनी की जब्त गिट्टी की जो तस्वीर पहले ली गयी थी उस तस्वीर से वर्तमान की तस्वीर को टीम के सदस्यों ने मिलान किया और पाया कि अभी गिट्टी कम मात्रा में है. एसडीपीओ-2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता से भी ईडी ने पूछताछ की.
ईडी ने जब एसडीपीओ से पूछे सवाल…
ईडी ने जब एसडीपीओ-2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय बनने के बाद से गिट्टी का किसी के द्वारा उठाव नहीं किया गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के पहले टीम ने सीटीएस कंपनी के झारखंड स्थित साहेबगंज के क्रशर व खदान पर भी रेड मारा है. पीरपैंती में करीब घंटे भर की जांच के बाद ईडी की टीम साहेबगंज की ओर रवाना हो गयी. यह चर्चा है कि बिहार-झारखंड के कई लोग भी गिट्टी के काले कारोबार में ईडी के रडार पर हैं.
ALSO READ: ’40 लाख की घड़ी तोहफे में क्यों मिली?’ जेल में बंद बिहार के IAS संजीव हंस से ED के सवाल-जवाब जानिए…
रेलवे के रैक से सीटीएस कंपनी करती थी गिट्टी आपूर्ति
बता दें कि सीटीएस कंपनी के द्वारा रेल रैक से अलग-अलग जगहों पर गिट्टी की आपूर्ति की जाती थी. इन गिट्टियों को जमा करके इसी जगह पर रखा जाता था. यहां झारखंड से गिट्टी ढुलाई कर जब पर्याप्त हो जाता था, तो गिट्टी को रैक पर लोड करके भेजा जाता था. इसे लेकर किसी ने शिकायत की थी कि झारखंड के ही चालान पर गिट्टी का खेल चलता है. सरकारी राजस्व के नुकसान होने की शिकायत मिली थी.
गिट्टी चोरी का मामला हुआ था दर्ज
खनन व अन्य जांच एजेंसियों द्वारा वर्ष 2021 में इस मामले को लेकर छापेमारी की गयी थी. जब्त गिट्टी पीरपैंती थाना को जिम्मेनामा किया गया था और केस दर्ज हुआ था. इस प्रकरण के बाद गिट्टी की ढुलाई बंद हुई. लेकिन फिर से ईटीआइटी कंपनी द्वारा 31 जनवरी 2022 से रैक ढुलाई शुरू की गयी. यह भी आगे चलकर बंद हो गयी. वहीं इस दौरान पीरपैंती थाना में चौकीदार के फर्द बयान पर गिट्टी चोरी का मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ था. उक्त जानकारी एसडीपीओ-2 ने ईडी के अधिकारियों को दी.