शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने शनिवार को बांका पहुंचकर कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में संचालित मिशन दक्ष, एमडीएम की गुणवत्ता, पुस्तक वितरण आदि की जानकारी ली. साथ ही शिक्षक, छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन के संबंध में पूछताछ की. निरीक्षण के क्रम में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शोभानपुर एससी में शिक्षिका सीमा गुप्ता को कार्यालय में बैठा पाया गया. कक्षा संचालन की जगह वह कार्यालय में बैठकर पंखा झेल रही थी.
ये भी पढ़ें… पटना से बेतिया फोरलेन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट,जानें कब शुरू हो रहा बकरपुर से मानिकपुर सड़क का निर्माण
जबकि शिक्षक रूपेश रंजन बिना सूचना के अनुपस्थित थे. जिस पर विशेष सचिव ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि उक्त दोनों शिक्षकों की लापरवाही एवं विभागीय आदेश की अवहेलना परिलक्षित होती है. ऐसे में इनके विरुद्ध कार्रवाई तय होनी चाहिए. और इन दोनों के विरुद्ध तीन वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. और मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमरपुर को निर्देश दिया गया कि उक्त दोनों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें. वहीं शुभगंज नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इटवा के निरीक्षण में विशेष सचिव ने पाया कि बच्चें दरी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.
जिस मामले में शिक्षिका शबनम कुमारी के विरुद्ध भी आगामी तीन वर्षों तक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. इसके अलावा विशेष सचिव के द्वारा अमरपुर के छत्रहार, शंभुगंज के हस्तीनापुर, राजघाट, इटवा, बुधुडीह, भूमिहारा, झालूचक आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. और स्कूल परिसर की साफ-सफाई, किचन शेड की व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की सुविधा आदि का अवलोकन किया गया. बताया जा रहा है इसके अलावा अन्य शिक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है.
इस दौरान मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग की हर योजनाओं पर खरा उरतने की बात कही. कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार निगरानी बनाये रखें. उधर विशेष सचिव के बांका आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित शिक्षकों के बीच हडकंप देखा गया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.