बायोटेक्नोलॉजी विभाग में वैज्ञानिक सत्र आयोजित

एमएड सेमेस्टर एक के स्टूडेंट्स 27 मई से भरेंगे फॉर्म

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:13 PM

BHAGALPUR_NEWS टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ जेनेटिक डिसऑर्डर के डॉ पवन कुमार दुबे थे. सत्र के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टेम सेल्स के बारे में बताया. कार्यक्रम की शुरुआत टीएनबी के प्राचार्य डॉ एसएन पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विभाग की समन्वयक डॉ गरिमा त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र व पुष्प देकर की. इस अवसर पर डॉ निधि वर्मा, सबा नाज, विवेक आनंद, मो इरफान, देवेंद्र ठाकुर, गनेश्वर दास, कपिल देव मंडल आदि मौजूद थे. एमएड सेमेस्टर एक के स्टूडेंट्स 27 मई से भरेंगे फॉर्म भागलपुर. टीएमबीयू ने मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) सेमेस्टर-1 सत्र 2022-24 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा विभाग के अनुसार स्टूडेंट्स 27 से 29 मई तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकेंगे, जबकि 30 और 31 मई को स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बायोटेक्नोलॉजी विभाग में वैज्ञानिक सत्र आयोजित टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ जेनेटिक डिसऑर्डर के डॉ पवन कुमार दुबे थे. सत्र के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टेम सेल्स के बारे में बताया. कार्यक्रम की शुरुआत टीएनबी के प्राचार्य डॉ एसएन पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विभाग की समन्वयक डॉ गरिमा त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र व पुष्प देकर की. इस अवसर पर डॉ निधि वर्मा, सबा नाज, विवेक आनंद, मो इरफान, देवेंद्र ठाकुर, गनेश्वर दास, कपिल देव मंडल आदि मौजूद थे. सोशल मीडिया में पार्ट थ्री की परीक्षा से संबंधित फर्जी खबर वायरल टीएमबीयू से स्नातक कर रहे पार्ट थ्री के स्टूडेंट्स को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित एक फर्जी न्यूज शुक्रवार को वायरल हुआ. फर्जी न्यूज की सूचना पर परीक्षा विभाग ने तुरंत खंडन करते हुए कहा कि टीएमबीयू ने अभी स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है. सोशल मीडिया में वायरल खबर फेक न्यूज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version