Bhagalpur News: निजी विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे शिक्षा विभाग के पदाधिकारी

शिक्षा विभाग अब जिले के निजी विद्यालयों का भी निरीक्षण करेगा. इसके लिए राज्य स्तर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:58 AM

शिक्षा विभाग अब जिले के निजी विद्यालयों का भी निरीक्षण करेगा. इसके लिए राज्य स्तर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है. निजी विद्यालयों का निरीक्षण कार्यक्रम 12 अगस्त से शुरू हो कर 14 अगस्त कर चलेगा. जिले के सभी निरीक्षी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर उससे संबंधित 20 प्रकार की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को अविलंब उपलब्ध कराएं. बता दें कि दिनों पहले प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर अपडेट जानकारी ली जाए. सभी विद्यालयों से निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा जिला, प्रखंड, पंचायत और स्कूल के नाम के साथ-साथ प्राचार्य का नाम, मोबाइल नंबर, ज्ञानदीप पोर्टल पर डाटा अपलोड हुआ या नहीं हुआ, ई-संबंधन पर डाटा अपलोड हुआ या नहीं हुआ, प्रस्वीकृति संबंधी जानकारी, विद्यालयों को क्यूआर कोड प्राप्त है या नहीं, रिन्यूवल कराया गया है या नहीं समेत सभी प्रकार की जानकारी मांगी गयी है. 16 अगस्त को इन सभी रिपोर्ट को संकलन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि उसे राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराया जा सके. आदेश का पालन नहीं करने वाले पदाधिकारी और जानकारी नहीं देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मालूम हो जिले में कई निजी विद्यालय अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version